Bihar Floor Test: 'अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया, पूरी फिल्म अभी बाकी है', क्या बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

By धीरज मिश्रा | Published: February 12, 2024 06:38 PM2024-02-12T18:38:52+5:302024-02-12T18:41:29+5:30

Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार ने 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट 129 मतों से जीत लिया। इस दौरान विपक्षी दल के नेता वॉक आउट कर चुके थे। इस विश्वास को जीतने के बाद नीतीश कुमार सहित उनकी सरकार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा खुश दिखाई दिए।

Bihar Floor Test win nitish vijay sinha said the entire movie is still pending | Bihar Floor Test: 'अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया, पूरी फिल्म अभी बाकी है', क्या बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Photo credit twitter

Highlightsडिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, बिहार और बिहार के लोगों का मान-सम्मान बढ़ाएंगेडिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, मैं बिहार को अब बदनाम नहीं होने दूंगा अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया, पूरी फिल्म अभी बाकी है

Bihar Floor Test:बिहार में नीतीश-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार ने 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट 129 मतों से जीत लिया। इस दौरान विपक्षी दल के नेता वॉक आउट कर चुके थे। इस विश्वास को जीतने के बाद नीतीश कुमार सहित उनकी सरकार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा खुश दिखाई दिए। विधानसभा से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि इसकी कल्पना भी नहीं की थी।

हमने तो उन्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने फ्लोर टेस्ट में इधर-उधर करने के लिए अपने विधायकों को बंधुआ मजदूरों की तरह रखा। यह जनता द्वारा चुने गए विधायकों का अपमान है। उम्मीद है कि इससे वे सबक जरूर सीखेंगे।

मैंने संकल्प लिया है कि महात्मा गांधी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया के सपने को पूरा करूंगा। मैं उन सभी का स्वागत करूंगा जो बिहार और बिहार के लोगों का मान-सम्मान बढ़ाएंगे। मैं बिहार को अब बदनाम नहीं होने दूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि बिहार को देश में उसका उचित सम्मान मिले। 

विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में वह नौकरी की बात करते हैं। तेजस्वी यह बताने का कष्ट करें कि जब उनके पिता 15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहें तो बिहार में कितने युवाओं को रोजगार मिला। बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया। नीतीश के साथ हम सरकार में आए हैं।

बिहार की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनकी आकांक्षाओं पर खड़ा उतरेंगे। जो योजनाएं पूर्व की सरकार में चलती रही वह योजना आगे भी चलती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को नई पहचान दिलाने का काम करेंगे। हम चाहते हैं कि बिहार को विकास के पथ पर बढ़ाने के लिए सभी सदस्य अपना सहयोग करे।

Web Title: Bihar Floor Test win nitish vijay sinha said the entire movie is still pending

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे