Bihar Floor Test Live Updates: सम्राट चौधरी ने कहा- लालू यादव 15 साल सत्ता में रहे तो चारा खा गए और रेल मंत्री बने तो रेलवे की नौकरी खाए, तेजस्वी जी डेढ़ साल की उम्र में अरबपति बने
By एस पी सिन्हा | Updated: February 12, 2024 17:59 IST2024-02-12T17:58:58+5:302024-02-12T17:59:53+5:30
Bihar Floor Test Live Updates: आप वैसे साथी हैं जो डेढ़ साल की उम्र में अरबपति बन गये। भ्रष्टाचार का प्रतीक सिर्फ लालू जी का परिवार है। लालू 15 साल सत्ता में रहे तो चारा खा गए और रेल मंत्री बने तो रेलवे की नौकरी खा गये

file photo
Bihar Floor Test Live Updates: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। वहीं, तेजस्वी यादव को मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित होगा। जो गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार हुआ है हर विभाग का फाइल खोला जाएगा। वही जदयू और भाजपा के गायब पांच विधायकों को कहा कि खेला में शामिल एक-एक व्यक्ति का इलाज करूंगा। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव से कहा कि 10 साल में आपने कोई मेहनत नहीं किया आगे कर लेंगे तो आपके लिए बहुत अच्छा हो जाएगा। आप वैसे साथी हैं जो डेढ़ साल की उम्र में अरबपति बन गये। भ्रष्टाचार का प्रतीक सिर्फ लालू जी का परिवार है। लालू 15 साल सत्ता में रहे तो चारा खा गए और रेल मंत्री बने तो रेलवे की नौकरी खा गये।
यही क्वालिटी लालू परिवार का है, इसलिए गलतफहमी में मत रहिएगा। 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की नई सरकार बनी थी, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेला अभी बाकी है। इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस दिन सरकार बदली तो गर्व से तेजस्वी बोले थे कि खेला कर देंगे, लेकिन उल्टे उनके साथ ही खेला हो गया।
स्पष्ट तौर पर बताता हूं कि हमारे जो 5 विधायक गायब हुए हैं, एक-एक का इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से आप लोग लोकतंत्र को लूटने का काम कर रहे थे। सबको छिपाकर अपने घर में रखे थे एक एक बात की जांच होगी। जमीन, बालू, दारू माफिया का इलाज होगा। तेजस्वी से कहा कि आपके पिता को मुख्यमंत्री बनाने वाला भाजपा है।
39 विधायकों का समर्थन था तब मुख्यमंत्री लालू बने। उस वक्त नीतीश कुमार जी उनके चाणक्य थे। नीतीश जी का साथ नहीं रहता तो लालू मुख्यमंत्री नहीं बने होते। जेल आप बहुत पहले से जा रहे हैं, यह आपका सर्टिफिकेट है। अब लालू मुखिया भी नहीं बन सकते। कांग्रेस ने लालू को मुखिया तक बनने से रोक दिया।
लालू के 15 साल में पूरे बिहार में एक लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली। नीतीश के नेतृत्व में 2020 तक साढ़े सात लाख लोगों को नौकरी मिली। विश्वास मत के समर्थन में पूरी भाजपा नीतीश कुमार के साथ खड़ी है। बिहार में कानून का राज स्थापित होगा। जो गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार हुआ है एक एक विभाग का फाइल खोला जाएगा।