बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 73 हुई, पटना के कई इलाके अब भी जलमग्न, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2019 10:21 AM2019-10-03T10:21:25+5:302019-10-03T10:21:25+5:30

बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 73 जा पहुंची है। इस बीच चार जिलों में आज और कल दोनों दिन भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

Bihar flood death toll rises to 73 and 9 people injured says Pratyaya Amrit | बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 73 हुई, पटना के कई इलाके अब भी जलमग्न, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में बाढ़ से 73 की मौत: प्रत्यय अमृत (फोटो- एएनआई)

Highlightsबिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 73 हुई, 9 लोग घायलपटना के कई इलाकों से अब भी पानी निकालने का काम जारी, राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र में हालात खराब

बिहार में बाढ़ के बाद बिगड़े हालात से बुधवार तक मरने वालों की संख्या 73 हो गई है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार के प्रिसिपल सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत ने दी है। प्रत्यय अमृत के अनुसार बुधवार तक के आंकड़ों के अनुसार 73 लोगों की मौत हुई है जबकि 9 घायल हैं। इस बीच पटना के कई इलाकों में जमा पानी को निकालने का भी प्रयास लगातार जारी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रत्यय अमृत ने बताया, 'कल तक अनुमान के अनुसार बाढ़ के कारण 73 लोगों की मौत हुई है और 9 की मौत हुई है। हमने कोल इंडिया से जो पंप लिये हैं, उसमें कुछ तकनीकी समस्या है। अगर आज यह शुरू होता है तो हम राजेंद्र नगर से पूरा पानी निकालने में कामयाब होंगे।'  

गौरतलब है कि इसी हफ्ते सोमवार से बारिश में कमी से राहत कार्यों में तेजी आई है। हालांकि पटना में अब भी कई इलाके जलमग्न है। पटना के राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र और कंकड़बाग इलाके जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित हैं।इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल (3 और 4 अक्टूबर) के लिए बिहार के चार जिलों में भारी बारिश के अलर्ट भी जारी किये हैं।

मौसम विभाग ने पटना सहित सूबे के चार जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार पटना के अलावा वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया में भी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे औरेंज अलर्ट के रूप में इंगित किया है।  

Web Title: Bihar flood death toll rises to 73 and 9 people injured says Pratyaya Amrit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे