बिहारः कोसी इलाके में पांच आतंकियों का जत्था घुसने की सूचना, पुलिस महकमे में मची खलबली, जारी किया हाई अलर्ट
By एस पी सिन्हा | Updated: October 18, 2019 06:03 IST2019-10-18T06:03:52+5:302019-10-18T06:03:52+5:30
एनआइए की टीम ने भी पुलिस मुख्यालय को यह इनपुट दिया है कि कोसी इलाके में पांच आतंकी घुसे हैं. यही नहीं, एनआइए की टीम सहरसा के अलावा कोसी इलाके के अन्य जिलों के जिलाधिकारी और एसपी से लगातार संपर्क में है.

File Photo
बिहार में आंतकियों के घुसने की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि बिहार के कोसी इलाके में पांच आतंकियों का जत्था घुसा है. ऐसे में आतंकियों के घुसने की खबर मिलते हीं प्रशासन अलर्ट हो गया है. सूत्रों के अनुसार ऐसी सूचना मिलते हीं एनआइए की टीम सहरसा जिले में पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है.
सूत्रों की अगर मानें तो एनआइए की टीम ने इसकी सूचना सहरसा के जिलाधिकारी और एसपी को भी दी है. हालांकि इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है.
पुलिस मुख्यालय का कोई भी व्यक्ति इस मामले में अपना मुंह खोलने को तैयार नही है. लेकिन पुलिस मुख्यालय की गहमागहमी स्थिती को बयां कर दे रही है. सूत्र बताते हैं कि एनआइए की टीम सहरसा पहुंची है और सहरसा के जिलाधाकारी शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार के संपर्क में हैं.
एनआइए की टीम ने भी पुलिस मुख्यालय को यह इनपुट दिया है कि कोसी इलाके में पांच आतंकी घुसे हैं. यही नहीं, एनआइए की टीम सहरसा के अलावा कोसी इलाके के अन्य जिलों के जिलाधिकारी और एसपी से लगातार संपर्क में है.
सूत्रों की अगर मानें तो एनआइए ने अपने इनपुट में पुलिस मुख्यालय को यह जानकारी दी है कि सभी आतंकी स्विफ्ट डिजायर कार से बिहार में प्रवेश किये हैं. वहीं इसकी लिखित सूचना सहरसा के जिलाधिकारी शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार को दी गई है.
सूत्रों के अनुसार इस खबर के बाद जिलाधाकारी और एसपी ने जिले के अन्य संबधित अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया है. इसके बाद पुलिस-प्रशासन के द्वारा हर संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है.