बिहारः 9 स्कूली बच्चों की मौत के आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज, विपक्ष हमलावर

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 26, 2018 06:54 PM2018-02-26T18:54:36+5:302018-02-26T18:54:36+5:30

बिहार के मीनापुर में बोलेरो से स्कूली बच्चों को कुचलने के आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज। राहुल बोले- नीतीश की अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही हैं

Bihar: FIR against BJP leader Manoj Baitha in hit and run case, Opposition reactions | बिहारः 9 स्कूली बच्चों की मौत के आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज, विपक्ष हमलावर

बिहारः 9 स्कूली बच्चों की मौत के आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज, विपक्ष हमलावर

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूल परिसर में बेकाबू बोलेरो ने 9 स्कूली बच्चों को कुचल डाला था। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता मनोज बैठा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस मनोज बैठा की तलाश में जुट गई है। जिस अनियंत्रित बोलेरो से कुचलकर बच्चों की मौत हुई वो मनोज बैठा की है। आरोप है कि हादसे के वक्त मनोज ही गाड़ी चला रहा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैदपुर के टोल के सीसीटीवी में मनोज की गाड़ी दिखाई जिसमें वो बैठा हुआ। यह रिकॉर्डिंग 12.30 बजे की है। यहां से 35 किमी. दूर मीनापुर थानाक्षेत्र में यह हादसा हुआ। उस वक्त दोपहर के 1.30 बज रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने छुट्टी के बाद छात्र घर जा रहे थे। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरे बच्चों को कुचलती हुई निकल गई। इनमें 9 बच्चों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए थे। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया था।

मनोज बैठा बीजेपी से जुड़े मनोज महादलित प्रकोष्ठ के जिलास्तरीय नेता हैं। विपक्षी नेताओं ने इस हादसे के लिए बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, 'नौ मासूम बच्चों को कुचलने वाले हत्यारे बीजेपी नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सीधे संरक्षण के चलते अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।'

राहुल गांधी ने लिखा, 'नशामुक्त बिहार में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया! नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही हैं- आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?'


बिहार के उपमुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पैरवी की है। उन्होंने बताया कि मैंने मुजफ्फरपुर के एसपी से बातचीत करके कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मासूमों की जान लेनेवालों के साथ कोई रहम नहीं होना चाहिए। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी दावा किया कि आरोपी पाताल में भी होगा तो उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा। नीरज ने कहा कि जो भी होगा वह कानून के मुताबिक होगा। हमारी सरकार न किसी को फंसाती है और न ही बचाती है।

Web Title: Bihar: FIR against BJP leader Manoj Baitha in hit and run case, Opposition reactions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे