बिहार इंसेफ्लाइटिस मौत: दिल्ली में बिहार भवन के सामने प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

By भाषा | Published: June 20, 2019 04:25 AM2019-06-20T04:25:38+5:302019-06-20T04:25:38+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एईएस की वजह से हुई मौंतों का ताजा आंकड़ा 113 तक पहुंच गया है। ये मौतें श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) तक पहुंच चुकी है।

Bihar encephalitis death: Demonstration in front of Bihar building in Delhi, demands resignation | बिहार इंसेफ्लाइटिस मौत: दिल्ली में बिहार भवन के सामने प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

बिहार इंसेफ्लाइटिस मौत: दिल्ली में बिहार भवन के सामने प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार भवन के बाहर जुटे प्रदर्शनकारियों ने बिहार में एक्युट इनसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की वजह से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांगा।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एईएस की वजह से हुई मौंतों का ताजा आंकड़ा 113 तक पहुंच गया है। ये मौतें श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) तक पहुंच चुकी है।

मंगलवार रात से 20 नए मामले सामने आ चुके हैं। जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय युवा महासचिव तोराब नियाजी ने मृतक बच्चों के परिजन को 25 लाख रुपये देने की मांग की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ नीतीश कुमार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस्तीफा देना चाहिए। हम लोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि बिहार में उन्होंने धारा 144 लगा दी है।’’ नियाजी ने कहा कि बिहार का विपक्ष चुप है और निर्दोष बच्चों की मौत को लेकर कोई सवाल नहीं पूछ रहा है। 

Web Title: Bihar encephalitis death: Demonstration in front of Bihar building in Delhi, demands resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे