लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनावः सातवीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, 28 मंत्री ले सकते हैं शपथ, जारी है अटकलों का दौर 

By एस पी सिन्हा | Updated: November 12, 2020 19:11 IST

सूत्रों के अनुसार नीतीश कैबिनेट में इस बार 28 मंत्री एक साथ शपथ ले सकते हैं. इससे पहले भी 2015 और 2010 में नीतीश सरकार में 28-28 मंत्री शपथ लिए थे.

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार के शपथ के साथ ही कैबिनेट विस्तार भी किया जाएगा.कैबिनेट शपथग्रहण को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. चर्चा है कि नीतीश कुमार दिवाली के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव में एनडीए की जीत के बाद अब सबकी नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथग्रहण और कैबिनेट विस्तार पर टिक गई है. चर्चा है कि नीतीश कुमार दिवाली के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

नीतीश कुमार के शपथ के साथ ही कैबिनेट विस्तार भी किया जाएगा. ऐसे में उनके कैबिनेट शपथग्रहण को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. सूत्रों के अनुसार नीतीश कैबिनेट में इस बार 28 मंत्री एक साथ शपथ ले सकते हैं. इससे पहले भी 2015 और 2010 में नीतीश सरकार में 28-28 मंत्री शपथ लिए थे.

हालांकि इस बार जदयू और भाजपा कोटे से कितने मंत्री बनेंगे? इसपर संशय बरकरार है. बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की पार्टी को भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है. इस बीच नीतीश कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय बरकरार है.

वर्तमान में भाजपा कोटे से सुशील मोदी उप मुख्यमंत्री हैं. लेकिन उन्होंने कहा है कि पार्टी उप मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी. इसबीच आज जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई. बता दें कि आज ही राजद और हम पार्टी की बैठक भी हुई है. जदयू की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया है. कल संभवत: एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जायेगा. इसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

नीतीश सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं!

नीतीश कुमार अगले सप्ताह चौथे कार्यकाल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, लेकिन शपथ ग्रहण की तिथि को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह सोमवार को शपथ लेंगे। उसी दिन 'भैया दूज' त्योहार मनाया जाएगा, जिसे शुभ दिन माना जाता है।

नीतीश के एक करीब सहयोगी ने कहा कि वे अगले सप्ताह चौथे कार्यकाल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, लेकिन तिथि को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। नीतीश, नवनिर्वाचित विधायकों और अपनी पार्टी जद (यू) के अन्य पदाधिकारियों से मिलने आज पटना स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचे।

राजभवन के सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, इसके बारे में उन्हें कोई संवाद नहीं मिला है। नीतीश कुमार को दोबारा शपथ ग्रहण लेने से पहले उन्हें राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपना होगा। राजग के नवनिर्वाचित विधायकों की औपचारिक बैठक अभी नहीं हुई है और राजग ने उन्हें अपना नेता औपचारिक रूप से घोषित नहीं किया है।

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने नीतीश को मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन दिया है। इस बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बृहस्पतिवार को राजभवन जाकर विधानसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवारों की सूची राज्यपाल को सौंपी। 

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020नीतीश कुमारसुशील कुमार मोदीराष्ट्रीय रक्षा अकादमीजीतन राम मांझीहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर)मुकेश सहनीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट