बिहार चुनाव से पहले अटकलें तेज, क्या तेजस्वी यादव के साथ जाएंगे चिराग पासवान?, देखिए केंद्रीय मंत्री ने क्या दिया जवाब

By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2025 11:20 IST2025-05-29T11:19:16+5:302025-05-29T11:20:53+5:30

बिहार के नवादा जिले के दौरे के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया, जहां मुलाकात तेजस्वी यादव से हुई थी।

Bihar elections 2025 Speculations Chirag Paswan go with Tejashwi Yadav See what Union Minister replied | बिहार चुनाव से पहले अटकलें तेज, क्या तेजस्वी यादव के साथ जाएंगे चिराग पासवान?, देखिए केंद्रीय मंत्री ने क्या दिया जवाब

file photo

Highlightsमुलाकात से मीडिया के एक वर्ग में अटकलें लगने लगी थीं। वैचारिक मतभेद हैं, जो राजनीतिक तालमेल को असंभव बनाते हैं।मुलाकात का मौका है, तो आपको इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहिए।

पटनाः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनके राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ ‘पारिवारिक संबंध’ हैं लेकिन ‘अत्यंत वैचारिक मतभेदों’ के कारण उनसे राजनीतिक तालमेल संभव नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने पिछले सप्ताह बिहार के नवादा जिले के अपने दौरे के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया, जहां उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से हुई थी।

इस मुलाकात से मीडिया के एक वर्ग में अटकलें लगने लगी थीं। चिराग ने कहा, ‘‘हमारे पारिवारिक संबंध हमारे पिताओं के समय से हैं। इसलिए हम सामाजिक रूप से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन हमारे बीच बहुत अधिक वैचारिक मतभेद हैं, जो राजनीतिक तालमेल को असंभव बनाते हैं।

अगर यह संभव होता तो हम 2020 के विधानसभा चुनावों में ही हाथ मिला लेते, जिसे मैंने बिना किसी गठबंधन का हिस्सा बने लड़ने का फैसला किया था।’’ उन्होंने एक दिन पहले तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न प्राप्ति का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मेरे भतीजे का जन्म हुआ है। अगर यह मुलाकात का मौका है, तो आपको इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहिए।

पिछली बार जब हम एक-दूसरे से मिले थे, तो उसे एक ठीकठाक बैठक भी नहीं कहा जा सकता।’’ दरअसल पासवान और यादव सेना के जवान मनीष कुमार के शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलने नवादा गए थे। मनीष कुमार की हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सैन्य अभियान के दौरान मृत्यु हो गई थी। दोनों युवा नेताओं ने हाथ मिलाया और वहां से जाने से पहले बमुश्किल एक-दो शब्द बोले, लेकिन उनकी तस्वीर यहां कई मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित की गई।

Web Title: Bihar elections 2025 Speculations Chirag Paswan go with Tejashwi Yadav See what Union Minister replied

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे