लाइव न्यूज़ :

Bihar Elections 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार हुए 41 वर्ष के, पार्टी कार्यालय पटा पोस्टरों से, पिता को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की

By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2025 15:15 IST

इस दौरान निशांत ने कहा कि सारी जनता से अनुरोध है कि चुनाव नजदीक है आप सभी एनडीए को जितवाइए, पिताजी को मुख्यमंत्री बनाएं।

Open in App

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के आज 41वें जन्मदिन के मौके पर जदयू का प्रदेश कार्यालय पोस्टरों से पट गया। वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को निशांत कुमार सुबह-सुबह पटना के महावीर मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निशांत कुमार ने बिहार की राजनीति पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं। मेरी जब मां थीं तो वह हर साल पूजा करवाती थी और अब वो हमारे बीच नहीं हैं, इसलिए पिताजी जारी रखे इस क्रम को। 

इस दौरान निशांत ने कहा कि सारी जनता से अनुरोध है कि चुनाव नजदीक है आप सभी एनडीए को जितवाइए, पिताजी को मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि अभी एक करोड़ लोगों का सरकारी नौकरी रोजगार की बात हो रही है और 35 फीसदी महिला आरक्षण दिया। इधर 21 हजार पुलिसकर्मी को भर्ती किया। 125 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं। यही सब विकास चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए पिता जी लगातार काम कर रहे हैं। 

उधर, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में निशांत कुमार की तस्वीर को प्रमुखता से छापी गई। उन्हें एक प्रभावी नेता के तौर पर दिखाया गया। पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है “बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद!” साथ ही उन्हें “भविष्य का नेता” बताया गया है। इस पोस्टर को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है कि, निशांत कुमार बिहार की सक्रिय राजनीति में एंट्री लेने जा रहे हैं। 

इतना ही नहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी अहम भूमिका होगी। हालांकि, जदयू या फिर पार्टी के किसी भी नेता की ओर से इसे लेकर आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है। लेकिन, निशांत कुमार के जन्मदिन के मौके पर हलचल तेज हो गई है। हालांकि निशांत कुमार राजनीति में आने से हमेशा इनकार ही करते रहे हैं। 

उन्होंने बिहार की राजनीति से भी दूरी बना रखी है। लेकिन, बार-बार वह अपने पिता को ही फिर से  बनाने की लोगों से अपील करते दिख जाते हैं। इससे पहले उनकी तस्वीर खूब चर्चे में छा गई थी। जब वे पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन के पांव छूने के लिए झूके थे। इस दौरान उनकी जमकर सराहना की जा रही थी। 

इस बीच सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि निशांत अब सक्रिय राजनीति में उतरने की तैयार हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे मैदान में उतर सकते हैं। जदयू नेताओं का एक धड़ा तो निशांत की सियासत में एंट्री को बहुत जरूरी बता रहा है। उनका दावा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो नीतीश कुमार की बनाई पार्टी टूट सकती है। 

बता दें कि निशांत कुमार इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं और निजी जीवन में बेहद लो-प्रोफाइल तरीके से रहते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेता निशांत को राजनीति में लाने के पक्ष में हैं और उन्हें पटना या नालंदा से टिकट दिया जा सकता है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो जदयू अपने संगठन को युवा नेतृत्व से मजबूत करना चाहती है। ऐसे में निशांत कुमार को सामने लाना नीतीश कुमार की राजनीतिक भविष्य की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025नीतीश कुमारजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट