हसनपुर सीट पर चुनाव जीतने के बाद RJD नेता तेजप्रताप यादव ने जनता को दिया धन्यवाद, मैथली में लिखा ये पोस्ट

By स्वाति सिंह | Published: November 10, 2020 10:15 PM2020-11-10T22:15:04+5:302020-11-10T22:20:31+5:30

हसनपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के अलावा जदयू से वर्तमान विधायक राजकुमार राय, पप्पू यादव की पार्टी जाप से अर्जुन प्रसाद यादव, लोजपा से युवा मनीष सहनी, आम अधिकार मोर्चा से दिलीप कुमार, राष्टीय जन विकास पार्टी के भानु पंडित, राष्ट्र सेवा दल से विरेन्द्र यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार आदि मैदान में थे।

bihar election result 2020 hasanpur assembly result hasanput vidhan sabha parinam tej pratap yadav seat result | हसनपुर सीट पर चुनाव जीतने के बाद RJD नेता तेजप्रताप यादव ने जनता को दिया धन्यवाद, मैथली में लिखा ये पोस्ट

जीत दर्ज कराने के बाद आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने हसनपुर की जनता का धन्यवाद किया।

Highlightsहसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज कर ली है। हसनपुर सीट पर 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ था

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज कर ली है। हसनपुर सीट पर 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस वीवीआईपी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बड़े भाई चुनावी मैदान में थे। जीत दर्ज कराने के बाद आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने हसनपुर की जनता का धन्यवाद किया।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, आंहां सभैं के आशीर्वाद से हसनपुर जीत गेल छिऽअई।✌️ हसनपुर के महान जनता सभैं के खूब-खूब धन्यवाद देई छिऽअई।'

बता दें कि 2015 में तेजस्वी के साथ ही अपना राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले तेज प्रताप यादव महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे। बता दें कि हसनपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के अलावा जदयू से वर्तमान विधायक राजकुमार राय, पप्पू यादव की पार्टी जाप से अर्जुन प्रसाद यादव, लोजपा से युवा मनीष सहनी, आम अधिकार मोर्चा से दिलीप कुमार, राष्टीय जन विकास पार्टी के भानु पंडित, राष्ट्र सेवा दल से विरेन्द्र यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार आदि मैदान में थे।

हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में वोटों का गणित

कुल मतदाता- 2 लाख 91 हजार 992 
पुरूष मतदाता - 1 लाख 54 हजार 453
महिला वोटर्स- 1 लाख 37 हजार 531 


 

Web Title: bihar election result 2020 hasanpur assembly result hasanput vidhan sabha parinam tej pratap yadav seat result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे