बिहार: बिजली गिरने से सात बच्चों सहित आठ की मौत

By भाषा | Published: July 20, 2019 06:55 AM2019-07-20T06:55:10+5:302019-07-20T06:55:10+5:30

अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा अन्य आठ लोग झुलसे हैं और उनका सदर अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों में से एक की हालत गंभीर थी जिसे निकटवर्ती नालंदा जिले के पावापुरी में भर्ती कराया गया है।

Bihar: Eight people, including seven children, died due to Lightning fall | बिहार: बिजली गिरने से सात बच्चों सहित आठ की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार में शुक्रवार दोपहर बिजली गिरने से सात बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। सदर, नवादा के अनुमंडलीय अधिकारी अनु कुमार के अनुसार वे सभी कलिचक थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनपुर मुसहारी गांव के रहने वाले थे और बारिश के कारण उन्होंने एक पेड़ के नीचे शरण ली थी।

कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश मांझी (26), छोटू मांझी, गणेश मांझी और मोनू मांझी (सभी की उम्र 15 वर्ष थी), प्रवेश कुमार (10), छोटू मांझी (8) और मुन्नी लाल मांझी (5) के तौर पर हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा अन्य आठ लोग झुलसे हैं और उनका सदर अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों में से एक की हालत गंभीर थी जिसे निकटवर्ती नालंदा जिले के पावापुरी में भर्ती कराया गया है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए देने का एलान किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घायलों को उचित चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए उन्होंने निर्देश भी जारी किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं ‘हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा’ के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राहत राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने की मांग की है। 

Web Title: Bihar: Eight people, including seven children, died due to Lightning fall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे