बिहार: शिक्षा मंत्री के निजी सहायक ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, आयोजित की मछली पार्टी, डीएसपी समेत कई दिग्गज हुए शामिल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 17, 2020 23:13 IST2020-04-17T23:13:38+5:302020-04-17T23:13:38+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बिहार के जहानाबाद का है. यहां मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव ने पिछले दिनों नए घर के लिए मछली की पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में मंत्री के बेटे सहित कई करीबी लोगों के अलावे जहानाबद जिले के कई अधिकारियों और डीएसपी के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.

Bihar: Education Minister personal assistant organises fish party, many veterans including DSP Join | बिहार: शिक्षा मंत्री के निजी सहायक ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, आयोजित की मछली पार्टी, डीएसपी समेत कई दिग्गज हुए शामिल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsबिहार में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के निजी सहायक पर लॉकडाउन तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मछली पार्टी करने का आरोप लगा है. इस तरह से शिक्षा मंत्री के साथ साए के साथ रहने वाला स्टाफ पिंटू यादव और एक डीएसपी का कारनामा उजागर हुआ है.

बिहार में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के निजी सहायक पर लॉकडाउन तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मछली पार्टी करने का आरोप लगा है. इस तरह से शिक्षा मंत्री के साथ साए के साथ रहने वाला स्टाफ पिंटू यादव और एक डीएसपी का कारनामा उजागर हुआ है. ऐसे में अब यह कहा जाने लगा है कि बिहार में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक आम लोग नहीं बल्कि वीआईपी लोग हीं उड़ा रहे हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बिहार के जहानाबाद का है. यहां मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव ने पिछले दिनों नए घर के लिए मछली की पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में मंत्री के बेटे सहित कई करीबी लोगों के अलावे जहानाबद जिले के कई अधिकारियों और डीएसपी के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.

कहा जा रहा है कि यह पार्टी उनके बेटे के इशारे पर हीं पिंटू यादव ने आयोजित की थी. मीडिया में मामला आने के बाद जांच शुरू हो गई है. बताया जाता है कि पिंटू यादव ने अपने नये मकान में मछली पार्टी का आयोजन किया था.

उक्त पार्टी में डीएसपी सहित अनेक नामचीन चेहरे शामिल हुए थे. इस मछली पार्टी में बाकी संख्या जोड़ दें तो सौ से सवा सौ लोग शामिल थे.

बताया जाता है कि मछली बनाने के लिए बाहर से कारीगर भी बुलाये गये थे. पार्टी में इतनी बड़ी संख्या में लोग जुटे थे, लेकिन एक शर्त थी कि कोई भी शख्स फ़ोटो या वीडियो नहीं बनाएगा.

बताया जाता है कि डीएसपी साहब के मछली पार्टी की भनक बिहार पुलिस मुख्यालय तक भी पहुंच गई है और मुख्यालय ने रिपोर्ट तलब की है.

मामले का खुलासा होते ही सुबूत मिटाने की कोशिश भी हुई है. कई राउंड टेबल और जलाये गये पत्तल इस बात की गवाही दे रहीं कि बड़ा भोज हुआ था.

हालांकि इस मामले में मंत्री जी का स्टाफ पिंटू यादव बोलने से बचता रहा. वहीं शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि अगर उनके स्टाफ ने इस तरह की गलती की है तो उस पर कार्रवाई होगी. लेकिन अपने बेटे के उसमें शामिल होने की बात से वे सीधे मुकर गये. उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी में मेरे परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ था.

Web Title: Bihar: Education Minister personal assistant organises fish party, many veterans including DSP Join

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे