बिहार: 2 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, मुंगेर डीएम के अंगरक्षक समेत कुल 3 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

By एस पी सिन्हा | Published: May 31, 2020 06:15 PM2020-05-31T18:15:30+5:302020-05-31T18:17:01+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टरों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Bihar: Doctors treating corona patients were also infected, a total of 3 personnel, including Munger DM's bodyguard, are corona positive | बिहार: 2 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, मुंगेर डीएम के अंगरक्षक समेत कुल 3 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsदोनों डॉक्टर संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे.डीएम राजेश मीणा ने फोन पर बताया कि उनके दो सरकारी बॉडीगार्ड और एक स्टाफ का कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और लगातार कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी कोरोना के शिकार हो रहे है. राज्य में अभीतक कोरोना मरीजों की संख्या 3676 हो गई है. दरभंगा डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में कई डॉक्टर तैनात है. इसमें से कई डॉक्टरों की टेस्ट कराई गई. जिसमें से दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकल गए. जिसके साथी डॉक्टरों के बीच हडकंप मच गया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टरों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. दोनों डॉक्टर संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे. दोनों डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले डॉक्टर और स्टाफ का सैंपल भी लिया जा रहा है. दोनों डॉक्टरों की रिपोर्ट शनिवार को आई थी. इसके साथ ही दरभंगा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 92 हो गई है.

बता दें कि किशनगंज में भी कल एक सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकल गए. जिससे हडकंप मच गया. डॉक्टर को क्वॉरंटाइन कर दिया गया है. इसबीच, मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मीणा के दो अंगरक्षक सहित कुल तीन कर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस खबर के बाद इलाके में हडकंप मच गया है. वहीं इस टेस्ट में डीएम डीएम के परिवार के साथ-साथ, डीडीसी के ओएसडी के रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

डीएम राजेश मीणा ने फोन पर बताया कि उनके दो सरकारी बॉडीगार्ड और एक स्टाफ का कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद तीनों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. डीएम के आवास से तीन लोगों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम आवास पर काम करने वाले कर्मचारी दहशत में हैं.

हालांकि राहत की बात ये हुई कि इस टेस्ट डीएम और उनकी फॅमिली की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दो स्टाफ के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जवान और स्टाफ का लिंक स्वास्थ विभाग खंगालने में जुट गया है ताकि संक्रमण के फैलाव पर काबू पाया जा सके. 

इस मामले के बाद स्वास्थ विभाग के द्वारा मुंगेर डीएम कार्यालय के कई कर्मियों का भी सैंपल लिया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. कोरोना के मरीजों के मिलने के बाद समहरणालय के कामकाज में असर पडने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. डीएम कार्यालय में दो जवान सहित तीन पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकर 158 हो गया है.

जबकि जिले में अबतक कुल 128 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है. यहां बता दें कि इससे पहले भी बिहार में एक डीएम के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी.

Web Title: Bihar: Doctors treating corona patients were also infected, a total of 3 personnel, including Munger DM's bodyguard, are corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे