राजद प्रमुख लालू यादव से मिलने के बाद सीएम नीतीश से मिले बाहुबली नेता आनंद मोहन, दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: May 24, 2023 04:55 PM2023-05-24T16:55:01+5:302023-05-24T16:57:50+5:30

आनंद मोहन और नीतीश कुमार के बीच आधे घंटे तक कई मुद्दों पर बातचीत हुई है, फिलहाल इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है।

bihar DM of Gopalganj G Krishnaiah murder case Bahubali leader Anand Mohan meet cm Nitish Kumar first time face-to-face released jail after serving 14 years | राजद प्रमुख लालू यादव से मिलने के बाद सीएम नीतीश से मिले बाहुबली नेता आनंद मोहन, दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत, जानें

पटना में बड़ी रैली आयोजित करने की घोषणा की है।

Highlightsमुलाकात के दौरान आनंद मोहन के साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं।पटना में बड़ी रैली आयोजित करने की घोषणा की है।

पटनाः बिहार में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में 14 साल की सजा काटकर जेल से रिहा होने के बाद बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आमने-सामने मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई।

इसके पहले मंगलवार की शाम आनंद मोहन ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी। आनंद मोहन ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। मुलाकात के दौरान आनंद मोहन के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आनंद मोहन और नीतीश कुमार के बीच आधे घंटे तक कई मुद्दों पर बातचीत हुई है, फिलहाल इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है।

लेकिन माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव समेत इनके रिहाई का जो मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है, उसको लेकर भी बातचीत हुई होगी। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद आनंद मोहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे शिष्टाचार के नाते नीतीश कुमार से मिलने गए थे। वहां काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में उनकी नीतीश कुमार से मुलाकात हुई।

आनंद मोहन से जब ये पूछा गया कि क्या कोई राजनीतिक बात भी हुई तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। उल्लेखनीय है कि जेल से निकलने के बाद पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और पटना में बड़ी रैली आयोजित करने की घोषणा की है।

इस बीच आनंद मोहन और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आनंद मोहन को लेकर महागठबंधन की सरकार में क्या खिचड़ी पक रही है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। बता दें कि 14 साल की सजा पूरी करने के बाद नीतीश कुमार की मेहरबानी से आनंद मोहन आजाद हो गए।

इसके लिए नीतीश सरकार ने जेल मैनुअल में संशोधन कर बिहार प्रिजन मैनुअल में संशोधन करके उस उपबंध को हटा दिया, जिसमें ड्यूटी के दौरान लोकसेवक की हत्या के जुर्म में दोषी की समय पूर्व रिहाई और माफी की मनाही थी। जेल नियमों में बदलाव के बाद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हो गया और 27 कैदियों को बिहार के जेलों से रिहा किया गया।

इसबीच यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुम्च गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाए बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की समय से पूर्व रिहाई देने से संबंधित मूल रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले में आठ अगस्त को अगली सुनवाई होगी।

Web Title: bihar DM of Gopalganj G Krishnaiah murder case Bahubali leader Anand Mohan meet cm Nitish Kumar first time face-to-face released jail after serving 14 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे