बिहार: डीजीपी एसके सिंघल ने अभिभावकों को दी सलाह, अपने बच्चों पर दें ध्यान, लड़कियों के घर से शादी के लिए भागने पर भी जताई चिंता
By विशाल कुमार | Updated: December 30, 2021 15:52 IST2021-12-30T15:52:35+5:302021-12-30T15:52:35+5:30
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के क्रम में आज समस्तीपुर में हैं. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए डीजीपी एसके सिंघल ने समाज में बढ़ रहे अपराध के नए रूप के बारे में लोगों को जानकारी दी.

बिहार: डीजीपी एसके सिंघल ने अभिभावकों को दी सलाह, अपने बच्चों पर दें ध्यान, लड़कियों के घर से शादी के लिए भागने पर भी जताई चिंता
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के क्रम में आज समस्तीपुर में हैं. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए डीजीपी एसके सिंघल ने समाज में बढ़ रहे अपराध के नए रूप के बारे में लोगों को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि परिवार में मां-बाप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. माता-पिता की इच्छा के खिलाफ घर से भागकर शादी करने की प्रवृत्ति के बढ़ने पर भी अफसोस का इजहार किया. साथ में माता-पिता को भी उन्होंने इस स्थिति से बचने के बारे में सलाह दी.
सिंघल ने परिवार के डोर को मजबूत करने के उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि आज देखने को मिल रहा है कि बेटियां बिना मां-बाप की अनुमति के शादी के घर से निकल जाती हैं. एक ओर जहां उनका अपने परिवार से दुराव हो जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बहुत ही खराब स्थिति से गुजरनी पडती है.
उन्होंने कहा कि कई लड़कियों को तो देह व्यापार के धंधे में उतार दिया जाता है. कई मामलों में लडकियों का साथी अकेले छोडकर भाग जाता है. जिससे उनकी भावी जिंदगी कष्टकारी हो जाती है. यह न केवल उनके लिए वरन पूरे परिवार के लिए बहुत ही पीडा देने वाला होता है. इसका काफी दुःखद परिणाम होता है.
उन्होंने युवाओं के अपराध की दुनिया में आने पर चिंता प्रकट की. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अगर आपके बेटे-बेटी स्कूल जाते हैं तो वहीं से आप पूरी नजर रखें. हमारी बेटी स्कूल पहुंची या नहीं पहुंची, क्या पढ़ी या नहीं, स्कूल-कॉलेज से वापस आई तो खुश रह रही है या नहीं, कोई परेशान या छेड़छाड़ तो नहीं कर रहा? वह कहां उठ-बैठ रही है? इस ख्याल रखना होगा. पुलिस तो है ही लेकिन अभिभावकों को देखना होगा, तभी आपके बेटे-बेटी सही रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं.
डीजीपी सिंघल ने कहा कि अपराध के नए रूप सामने आने लगे हैं. इससे पुलिस तो निपट रही ही है, लेकिन अभिभावकों को भी इसके प्रति सजग होना होगा. उन्होंने कहा कि अभी बेटियों में घर से भागकर शादी करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है.
डीजीपी ने अपराध की दुनिया में कम उम्र के लड़कों के आने पर भी अफसोस प्रकट किया. ऐसा इसलिए कि इनके अभिभावक इन बच्चों पर ध्यान नहीं दिये. बच्चो पर ध्यान रखें. हमने दिन-रात पढ़ाई की तभी जाकर यहां तक पहुंचे हैं. इसलिए हम सब का दायित्व है कि बेटा-बेटी से लगातार बात करें और अच्छी शिक्षा दें.