Bihar DGP Charge: 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को सौंपा गया बिहार डीजीपी प्रभार, शोभा अहोतकर और विनय कुमार रह गए पीछे!

By एस पी सिन्हा | Updated: August 30, 2024 17:59 IST2024-08-30T17:58:57+5:302024-08-30T17:59:48+5:30

Bihar DGP Charge: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मांग कर रहे बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक आरएस भट्टी बनाये गये हैं।

Bihar DGP Charge 1989 batch IPS officer Alok Raj handed over Bihar DGP charge Shobha Ahotkar and Vinay Kumar left behind! | Bihar DGP Charge: 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को सौंपा गया बिहार डीजीपी प्रभार, शोभा अहोतकर और विनय कुमार रह गए पीछे!

file photo

Highlightsबिहार छोड़कर जाने के बाद बिहार के डीजीपी का पद रिक्त हो गया था।आईपीएस आलोक राज, शोभा अहोतकर और विनय कुमार नाम डीजीपी की रेस में थे।अगले आदेश तक आलोक राज बिहार के डीजीपी रहेंगे।

Bihar DGP Charge: बिहार में डीजीपी का प्रभार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को सौंपा गया है। आलोक राज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी हैं और अगले आदेश तक उन्हें डीजीपी का प्रभार दिया गया है। गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक आलोक राज को अपने दायित्वों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के प्रभार में भी रहेंगे। बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मांग कर रहे बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक आरएस भट्टी बनाये गये हैं।

उनके बिहार छोड़कर जाने के बाद बिहार के डीजीपी का पद रिक्त हो गया था। आईपीएस आलोक राज, शोभा अहोतकर और विनय कुमार नाम डीजीपी की रेस में थे और कई नामों को लेकर कयास लगाया जा रहा था। लेकिन अब तमाम कयासों पर विराम लग गया है। अगले आदेश तक आलोक राज बिहार के डीजीपी रहेंगे।

उन्हें बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि आलोक राज को मुख्यमंत्री आवास से मिलने को बुलाया था। सीएम हाउस से बुलावे के बाद आलोक राज मुख्यमंत्री नीतीश से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद गृह विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। विजिलेंस ब्यूरो बिहार के डीजी आलोक राज को अगले आदेश तक डीजीपी का प्रभार दिया गया है।

Web Title: Bihar DGP Charge 1989 batch IPS officer Alok Raj handed over Bihar DGP charge Shobha Ahotkar and Vinay Kumar left behind!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे