बिहार: आईएमए की चेतावनी पर बिफरे उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहा-सरकार डॉक्टरों की जिद के आगे नहीं झुकेगी

By एस पी सिन्हा | Published: October 16, 2022 02:42 PM2022-10-16T14:42:16+5:302022-10-16T14:42:16+5:30

एनएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह के निलंबन पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों के आगे नहीं झुकेगी।

Bihar: Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav upset on IMA warning, says govt will not bow down to insistence of doctors | बिहार: आईएमए की चेतावनी पर बिफरे उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहा-सरकार डॉक्टरों की जिद के आगे नहीं झुकेगी

सरकार डॉक्टरों की जिद के आगे नहीं झुकेगी: तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsपटना एनएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह के निलंबन से जुड़ा है मामला।तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है। तेजस्वी ने आईएमए के स्टैंड को गलत बताते हुए उसे गलत डॉक्टरों का पक्ष नहीं लेने की भी सलाह दी।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित एनएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह के निलंबन पर आईएमए के सख्त रूख अपनाये जाने पर उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है। उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होगा और सरकार डॉक्टरों की जिद के आगे नहीं झुकेगी। 

उन्होंने आईएमए के स्टैंड को गलत ठहराया। संघ को गलत डॉक्टरों का पक्ष नहीं लेने की सलाह दी। पटना के गांधी मैदान में डेंगू को लेकर छिडकाव वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने आईएमए के रूख को गलत बताया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनएमसीएच के अधीक्षक को यह जानकारी नहीं है कि अस्पताल में डेंगू का वार्ड कहां है? इससे तो समझ गए कि वह कैसे अधीक्षक हैं? जिनको जहां जाना है जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी एसोसिएशन का काम होता है, अपने लोगों के पक्ष को सरकार के समक्ष रखना। आईएमए को यह देखना होगा कि क्या वह गलत डॉक्टर के लिए भी सरकार पर दबाव बनाएंगे? 

उन्होंने कहा कि आईएमए जो सही चीजें हैं, उसे सपोर्ट करे। लेकिन गलत का समर्थन करना कहीं से भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आईएमए को तो इस बात से निश्चिंत रहने की जरूरत है कि बिहार में अब सुनवाई और कार्रवाई करने वाली सरकार है। जो सच्चा और काम करने वाला व्यक्ति होगा, उसे सरकार सम्मानित करने का काम करेगी। लेकिन जो बेईमान होगा और अपना कर्तब्य ठीक ढंग से नहीं निभाएगा उसको सजा मिलनी तय है। 

तेजस्वी ने कहा कि यहां जनता की सरकार है और मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि जनता की सरकार है। हम जनता के लिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आईएमए ने पहले कभी क्यों नहीं कहा कि 700 से ज्यादा डॉक्टर फरार हैं? वेतन ले रहे हैं, उन पर कार्रवाई करने के लिए। उन्होंने कहा कि हर जगह गलत मानसिकता के लोग पड़े हुए हैं, जिनका काम होता है हल्ला मचाना।

Web Title: Bihar: Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav upset on IMA warning, says govt will not bow down to insistence of doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे