बिहार : सीआरपीएफ के जवान की गोली मार हत्या
By भाषा | Updated: May 25, 2021 23:40 IST2021-05-25T23:40:15+5:302021-05-25T23:40:15+5:30

बिहार : सीआरपीएफ के जवान की गोली मार हत्या
सासाराम (बिहार), 25 मई जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगाव गांव में दो परिवार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक सीआरपीएफ जवान की गोली मार हत्या कर दी गई।
राजपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बलिगाव निवासी धर्मेंद्र चौधरी (38) की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ जवान चौधरी बीती रात भोजन करने के बाद अन्य लोगों के साथ अपने गांव के एक स्कूल के पास बैठे थे तभी उनके पड़ोसी रामदरश चौधरी का पुत्र छोटू भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को ले विवाद हुआ, जिसके बाद छोटू ने चौधरी की गोली मार हत्या कर दी।
संजय कुमार ने बताया कि वारदात के बाद से छोटू फरार है। इस मामले में पुलिस ने छोटू के सहयोगी दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।