लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कहा- 6 जिलोंं में एक भी केस नहीं, रिकवरी रेट 99.29 प्रतिशत

By एस पी सिन्हा | Updated: March 17, 2021 12:55 IST

भारत में कोविड-19 के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में वायरस से 188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई।देश में 16 मार्च तक 22,92,49,784 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग शुरू से ही कोरोना को लेकर गंभीर है।

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। लंबे समय के बाद राज्य में थमा संक्रमण का संकट अब फिर से गहराने लगा है।

राज्य में वर्तमान हालात यह है कि प्रतिदिन अब औसतन 41 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने लगे हैं. पिछले 5 दिनों में ही 200 से अधिक मरीजों की पहचान हो चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग शुरू से ही कोरोना को लेकर गंभीर है।

पिछले साल से अब तक विभाग की ओर से गंभीरता से काम किया जा रहा है, उसी का आज परिणाम है कि बिहार के अंदर 350 से भी कम मरीज है। उन्होंने बताया कि बिहार के 6 जिलें ऐसे हैं, जहां शून्य मरीज हैं. कोरोना के रिकवरी रेट 99.29 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों में जब कोरोना का प्रभाव बढते हुए दिखा तब हम सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए हैं और उसपर काम भी हो रहा है। लगातार हमारे टेस्टिंग का काम जारी है। आने वाले दिनों में टेस्टिंग की संख्या बढाई जाएगी। इसके साथ ही जो हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रैंडम टेस्ट की व्यवस्था होगी।

साथ ही जो लोग बिहार, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों से आएंगे उनलोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा हर जिलों में सिविल सर्जन निगरानी पर रहेंगे। होली को देखते हुए होली मिलन समारोह पर भी रोक रहेगी ताकि कही भीड़-भाड़ न रहे। कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही लोगों से भी अपील है कि मास्क लगाए, सोशल डिस्टेन्स बना कर रहें।

उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आएंगे, वह अगर अपने साथ कोरोना की जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएंगे तो ठीक है नहीं तो यही उनका रैपिड कोरोना टेस्ट किया जाएगा। स्कूलों के बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सीएमजी समय समय पर इसकी समीक्षा करता है. कल भी इसपर बैठक हुई है। आवश्यकता के अनुसार इसपर निर्णय लिया जाएगा।

इसतह राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर सतर्क हो गई है। होली में अपने घर वापस लौटने वालों पर भी खासा नजर रखा जा रहा है। पटना के बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक पर रैंडम जांच की जा रही है। बता दें कि रविवार तक सूबे में कोरोना के 337 सक्रिय मामले थे। चूंकि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ा है, इसलिए बिहार अलर्ट मोड पर है।

राजधानी पटना में भी कोरोना के मामले पहले की तुलना में बढ़ने लगे हैं। पहले एक दिन में जहां 6 से 9 मरीज पाये जा रहे थे, वहीं अब इसकी संख्या 20 से 30 जा रही है। वहीं सक्रिय मामले में भी बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों के अनुसार संक्रमितों में अधिकतर लोग वो हैं जो यात्रा करते हैं और बाहर से आ रहे हैं। भीड़-भाड़ से भी आने वाले लोगों में ये मामले पाये जा रहे हैं।

वहीं राजधानी में कोरेंटिन सेंटर को फिर से खोलने पर विचार किये जाने की बात चल रही है. भागलपुर जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। 19 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। सोमवार को एंटीजन रैपिड कोरोना जांच में एक साथ एक ही परिवार के 11 लोग संक्रमित मिले. वहीं भागलपुर शहरी क्षेत्र के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

अब इन लोगों के संपर्क में आये सभी लोगों की भी जांच कराई जायेगी ताकि कोरोना चेन का पता चल सके। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति भागलपुर पहुंचा और रविवार को श्राद्ध कर्म में शामिल हुआ। इस दौरान जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद परिवार के सभी लोगों की जांच की गयी, तो 11 लोग संक्रमित पाये गये. इसमें एक तीन साल का बच्चा व तीन बैंककर्मी भी शामिल हैं। सभी होम आइसोलेशन में हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाबिहार में कोरोनाकोरोना वायरसनीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड