मुफ्त वैक्सीन पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार, कहा- विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर से आए दुरुस्त आए!

By एस पी सिन्हा | Updated: April 22, 2021 16:10 IST2021-04-22T16:09:15+5:302021-04-22T16:10:44+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया ‘‘18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.’’

bihar covid free vaccineTejashwi Yadav attack cm nitish kumar only due opposition but late came better than ever | मुफ्त वैक्सीन पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार, कहा- विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर से आए दुरुस्त आए!

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट का जवाब दिया है.

Highlightsइसकी शुरुआत एक मई से की जाएगी.सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.बिहार में बुधवार को 45 वर्ष से ऊपर के 75671 लोगों ने टीका लगवाया.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का निशुल्क टीकाकरण कराएगी.

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 18 वर्ष या उससे ऊपर आयु के लोगों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टीका दिए जाने संबंधी नीतीश सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घेरा है. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट का जवाब दिया है.

 

उन्होंने रिट्विट करते हुए लिखा है "शुक्रिया! विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर से आए दुरुस्त आए!" यह सर्वविदित है की आपकी कथनी और करनी में भारी फर्क रहा है. तेजस्वी ने पूछा है कि लगभग 10 करोड़ आबादी के टीकाकरण का सरकार के पास क्या समग्र प्लान है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब जबकि केन्द्र सरकार ने राज्यों को खुद वैक्सीन खरीदने को कहा है तो राज्य सरकार बताए कि उसने वैक्सीन प्रोक्योरमेंट का क्या प्लान बनाया है? उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 4 महीने में मात्र 4 प्रतिशत लोगों को टीका दिया गया है. इस गति से अगर टीकाकरण अभियान चलता रहा तो सम्पूर्ण टीकाकरण करने में 8-9 साल लग जाएंगे. है कि नहीं?

Web Title: bihar covid free vaccineTejashwi Yadav attack cm nitish kumar only due opposition but late came better than ever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे