मुफ्त वैक्सीन पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार, कहा- विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर से आए दुरुस्त आए!
By एस पी सिन्हा | Updated: April 22, 2021 16:10 IST2021-04-22T16:09:15+5:302021-04-22T16:10:44+5:30
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया ‘‘18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.’’

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट का जवाब दिया है.
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का निशुल्क टीकाकरण कराएगी.
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 18 वर्ष या उससे ऊपर आयु के लोगों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टीका दिए जाने संबंधी नीतीश सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घेरा है. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट का जवाब दिया है.
शुक्रिया। विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर आए दुरुस्त आए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2021
सर्वविदित है आपकी कथनी और करनी में हमेशा भारी फर्क रहा है। जानना चाहता हूँ कि 10 करोड़ आबादी के टीकाकरण का आपके पास क्या समग्र प्लान है? या फिर 19 लाख नौकरी-रोजगार की तरह इसे भी कोरी “घोषणा” मात्र ही समझा जाए? https://t.co/OOJApnfxAz
उन्होंने रिट्विट करते हुए लिखा है "शुक्रिया! विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर से आए दुरुस्त आए!" यह सर्वविदित है की आपकी कथनी और करनी में भारी फर्क रहा है. तेजस्वी ने पूछा है कि लगभग 10 करोड़ आबादी के टीकाकरण का सरकार के पास क्या समग्र प्लान है.
केन्द्र सरकार DRDO के जरिए कम आबादी और कम कोरोना मामलों के बावजूद हरियाणा में 500 बेड वाले दो कोविड समर्पित अस्पताल चालू करवा रही है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 22, 2021
क्या बिहारियों की जान इतनी सस्ती है जो NDA को 48 MP देने के बावजूद इस महामारी में केंद्र सरकार का यह आपराधिक सौतेलापन सहें? बोलिए @NitishKumar जी https://t.co/kRRPbsYItF
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब जबकि केन्द्र सरकार ने राज्यों को खुद वैक्सीन खरीदने को कहा है तो राज्य सरकार बताए कि उसने वैक्सीन प्रोक्योरमेंट का क्या प्लान बनाया है? उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 4 महीने में मात्र 4 प्रतिशत लोगों को टीका दिया गया है. इस गति से अगर टीकाकरण अभियान चलता रहा तो सम्पूर्ण टीकाकरण करने में 8-9 साल लग जाएंगे. है कि नहीं?