बिहार का सिवान बना कोरोना हॉटस्पॉट, 2 मामले फिर आए सामने, जिले में कुल 27 मरीज, राज्य में कोविड-19 के 60 केस

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 10, 2020 08:53 IST2020-04-10T08:53:17+5:302020-04-10T08:53:17+5:30

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में 30 फीसदी से ज्यादा इजाफा हो रहा है। गुरुवार को देश भर में कोरोना के 781 नए मामले सामने आए।

bihar coronavirus update 2 more tested positive for COVID19 in Siwan total 60 case in state | बिहार का सिवान बना कोरोना हॉटस्पॉट, 2 मामले फिर आए सामने, जिले में कुल 27 मरीज, राज्य में कोविड-19 के 60 केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबिहार में अबतक तक कोरोना वायरस के 5152 संदिग्ध नमूने इकठ्ठा किए गए हैं। बिहार में कोविड 19 संक्रमित 15 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं।

पटना: बिहार के सिवान जिले में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।  कोरोना हॉटस्पॉट बना सिवान से आज (10 अप्रैल) फिर दो कोरोना वायरस के मरीद सामने आए हैं। सिवान में एक परिवार के 2 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों लोग ओमान से लौटे एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे। अब राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इसमें से सिर्फ सिवान से 27 कोरोना मरीज हैं। बिहार में कोरोना से एक शख्स की मौत हुई है। कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी। बिहार में कोविड 19 संक्रमित 15 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं।

सिवान में एक ही परिवार के  21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित 

9 अप्रैल के आकड़ों के मुताबिक बिहार में 19 नए मामले कोरोना के प्रकाश में आए थे। जिसके बाद प्रदेश में कोविड 19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 58 हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया था कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें सिवान के 17 और बेगूसराय के दो मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सिवान में कोरोना संक्रमण के गुरुवार (9 अप्रैल) को जो नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें 12 महिलाएं और चार पुरूष हैं। ये सभी पूर्व में ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे। 

संजय ने बताया कि सिवान निवासी और दुबई से 16 मार्च को आए एक अन्य व्यक्ति (36) कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सिवान जिले में कोविड 19 से संक्रमण के सबसे अधिक 27 मामले प्रकाश में आए हैं। इनमें से 21 मामले रधुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार गांव हैं जहां एक ही परिवार के 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। 

सिवान के जिलाधिकारी अमितकुमार पाण्डेय ने बताया कि पंजवार गांव और उसके आसपास के कुल 95 व्यक्तियों को नवोदित विद्यालय स्थित पृथकवास केन्द्र में रखा गया है । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सिवान जिला के पंजवार गांव और बेगूसराय जिला के तेघडा अनुमंडल में मंसूरचक और उसके बगल की एक अन्य पंचायत को पूरी तरह से सील कर दिया गया है । 

Web Title: bihar coronavirus update 2 more tested positive for COVID19 in Siwan total 60 case in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे