Bihar Coronavirus News: बिहार में कोरोना वायरस संदिग्ध की मौत, जांच के लिए भेजा गया है सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार

By भाषा | Updated: April 3, 2020 12:21 IST2020-04-03T12:21:50+5:302020-04-03T12:21:50+5:30

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 29 तक पहुंच चुके हैं। बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस के 1973 संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें अब तक 1940 नमूने निगेटिव और 29 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Bihar Coronavirus News: Corona virus suspect died, sample already sent for test | Bihar Coronavirus News: बिहार में कोरोना वायरस संदिग्ध की मौत, जांच के लिए भेजा गया है सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार

बिहार में कोरोना संदिग्ध की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में कोरोना संदिग्ध की मौत, भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती था मरीजअभी मृतक के रिपोर्ट का इंतजार, बिहार में 21 मार्च को हुई कोरोना से पहली मौत

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में एक कोरोना वायरस संदिग्ध की बृहस्पतिवार शाम मौत होने के बाद इस रोग से प्रदेश में अब तक मौत के दो मामले सामने आए हैं। इससे पहले मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी।

प्रदेश में इस रोग के 29 पॉजिटिव मामले अब तक सामने आ चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ रागिनी मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज की कल शाम मृत्यु हो गयी जिसका नमूना जांच के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) भेजा गया था।

बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस के 1973 संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें अब तक 1940 नमूने निगेटिव और 29 पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिए जाने के बाद उसके कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आयी थी।

कतर से लौटे मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई भेजे गये थे, जिसमें से अब तक 11 कोरोना वायरस के लिहाज से पॉजिटिव पाए गए हैं । बिहार में अबतक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Web Title: Bihar Coronavirus News: Corona virus suspect died, sample already sent for test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे