बिहार: सचिवालय में कोरोना का खतरा?, 2 दिन पहले सेक्रेटेरिएट की बैठक में हिस्सा लेने वाले मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

By अनुराग आनंद | Published: June 28, 2020 03:54 PM2020-06-28T15:54:12+5:302020-06-28T15:54:12+5:30

बिहार में शनिवार को 9000 कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए सैंपल की जांच हुई। राज्य में अब तक कुल 1,99,000 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Bihar: Corona threat in secretariat ?, Corona positive, who attended the secretariat meeting 2 days ago | बिहार: सचिवालय में कोरोना का खतरा?, 2 दिन पहले सेक्रेटेरिएट की बैठक में हिस्सा लेने वाले मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संक्रमित बिहार सरकार के मंत्री कटिहार जिला का प्राणपुर से विधायक हैं।बिहार के नवादा जिले में रविवार को कोरोना से दूसरी मौत हो गई। बिहार में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 6930 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

पटना: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के हर राज्यों में संक्रमण की संख्या बढ़ रही है। बिहार से खबर है कि नीतीश कुमार सरकार के कैबिनेट मंत्री बिनोद सिंह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

 सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले पटना सचिवालय में अधिकारियों के साथ मंत्री ने बैठक की थीं। ऐसे में साफ है कि कोरोना का खतरा सचिवालय के उन अधिकारियों को भी है, जिन्होंने इस बैठक में हिस्सा लिया था।

दरअसल, मंत्री व उनकी पत्नी में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद के बाद उनके स्वाब जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से ही दोनों क्वारंटाइन हो गए हैं। 

विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर से विधायक हैं-

बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर से विधायक हैं और नीतीश सरकार में पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हैं। दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यहीं पर उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा, उनके संपर्क में आने वाले लोगों का भी कोरोना जांच किया जा रहा है। कटिहार के सिविल सर्जन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंत्री विनोद सिंह के परिवार के साथ साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

इससे पहले रघुवंश प्रसाद सिंह व पुतुल कुमारी भी कोरोना संक्रमित हुए थे-

बिहार में यह पहली घटना नहीं है, जब राज्य का कोई बड़ा नेता कोरोना संक्रमण के शिकार बने हैं। इससे पहले बिहार में राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी समेत बीजेपी के एक विधायक भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।

हालांकि, इनमें से रघुवंश प्रसाद सिंह नौ दिनों में ही कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा, पुतुल कुमारी भी कोरोना को मात देकर दिल्ली के एम्स से वापस दिल्ली स्थित अपने घर पहुंच गई हैं।

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले-

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 301 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 58 लोगों की जान गई है। अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,979 हो गई। स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहतास जिले के 60 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार को मौत हो गई। वह अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत बेगूसराय में हुई।

Web Title: Bihar: Corona threat in secretariat ?, Corona positive, who attended the secretariat meeting 2 days ago

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे