Bihar Corona Guidelines: 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के साथ कई प्रतिबंधों में छूट, जानिए

By एस पी सिन्हा | Published: February 6, 2022 10:02 PM2022-02-06T22:02:54+5:302022-02-06T22:04:03+5:30

Bihar Corona Guidelines: बिहार के कोरोना का कहर फिर जारी है। रविवार को एक साथ 295 नए मरीज मिले हैं, राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,27,312 हो गई।

Bihar Corona Guidelines Schools open from February 7 removal night curfew relaxation many restrictions | Bihar Corona Guidelines: 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के साथ कई प्रतिबंधों में छूट, जानिए

शादी और अंत्येष्टि में भी 50 के बजाय 200 तक लोग शामिल हो सकते हैं।

Highlightsनौवीं कक्षा से लेकर ऊपर की कक्षाओं के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।मॉल और स्विमिंग पूल को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति रहेगी।दुकानों को भी रात आठ बजे बंद किए जाने के नियम से छूट दी गई है।

Bihar Corona Guidelines: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बाद राज्य सरकार ने रविवार को स्कूल दोबारा खोलने और रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के साथ ही अन्य कई प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई संकट प्रबंधन समूह की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसके बाद, कुमार ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि सोमवार से आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति रहेगी जबकि नौवीं कक्षा से लेकर ऊपर की कक्षाओं के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) चैतन्य प्रसाद के मुताबिक, गत छह जनवरी से लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी हटाया जा रहा है जोकि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहा। सिनेमा हॉल, जिम, मॉल और स्विमिंग पूल को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति रहेगी।

दुकानों को भी रात आठ बजे बंद किए जाने के नियम से छूट दी गई है। हालांकि, सभी प्रतिष्ठानों को कोविड बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। शादी और अंत्येष्टि में भी 50 के बजाय 200 तक लोग शामिल हो सकते हैं। ये दिशा-निर्देश सात फरवरी से प्रभावी होंगे जोकि 13 फरवरी तक जारी रहेंगे और इसके बाद दोबारा कोविड हालात की समीक्षा की जाएगी।

Web Title: Bihar Corona Guidelines Schools open from February 7 removal night curfew relaxation many restrictions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे