गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश पर विवाद, गर्भगृह को गंगा जल से धोया गया, भाजपा ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: August 23, 2022 15:11 IST2022-08-23T15:11:29+5:302022-08-23T15:11:29+5:30

बिहार के गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश को लेकर विवाद छिड़ गया है। भाजपा ने जहां नीतीश कुमार पर इसके लिए निशाना साधा वहीं, मंदिर से जुडे पंडा समाज ने इसे लेकर नाराजगी जतायी है।

Bihar controversy over Muslim minister Israel Mansoori's visit to Vishnupad temple in Gaya | गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश पर विवाद, गर्भगृह को गंगा जल से धोया गया, भाजपा ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम के प्रवेश पर विवाद (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsगया स्थित विष्णुपद मंदिर में बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश पर विवाद।इसराइल मंसूरी मंदिर के गर्भगृह में नीतीश कुमार और अन्य लोगों के साथ पहुंचे थे।नीतीश कुमार ने सोमवार को विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

पटना: बिहार के गया स्थित विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम के प्रवेश पर सियासी घमासान छिड़ गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सोमवार की दोपहर विश्व विख्यात विष्णु पद मंदिर के गर्भगृह में बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश कर गये थे। मंदिर से जुडे पंडा समाज ने इसे लेकर नाराजगी जतायी है। 

वहीं प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी के गर्भगृह में जाने पर भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि मंदिर में गैर-हिंदू का प्रवेश वर्जित है। उन्होंने मंदिर में जाने वाले मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की है। 

'नीतीश कुमार अधार्मिक व्यक्ति'

बचौल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत की हैं। मंदिर में लिखा है कि दूसरे धर्म के लोगों का प्रवेश वर्जित है, फिर भी वे मुस्लिम मंत्री को साथ लेकर गए। वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधार्मिक व्यक्ति बताया है। 

दरअसल, विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। मंदिर में लगे बोर्ड पर भी यह लिखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी साथ थे। उन्हें इस बात की जानकारी थी कि इस मंदिर में मुस्लिम का प्रवेश नहीं है तो वे बाहर रुक गए। लेकिन, इसराइल मंसूरी नीतीश कुमार के साथ गर्भगृह तक पहुंच गए। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई।

इसराइल मंसूरी ने विष्‍णुपद मंदिर में प्रवेश के मौके को सौभाग्य बताया

यह बात धीरे-धीरे कानों-कान देर शाम पंडा समाज तक पहुंच गई। इसके बाद तो यह मामला तेजी से तूल पकडने लगा। वहीं, मंदिर कमेटी ने भी मुस्लिम मंत्री के मंदिर में प्रवेश पर नाराजगी जताई है। इन सबसे इतर मंत्री इसराइल मंसूरी ने विष्‍णुपद मंदिर में जाने को सौभाग्‍य बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ उन्‍हें भी मौका मिला विष्‍णुपद के दर्शन का।

इस बीच, मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्‍यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने कहा कि जानकारी के अभाव में मंत्री गर्भगृह में चले गए। उन्होंने कहा कि इस बड़ी चूक के लिए न केवल हम भगवान से क्षमा मांग रहे हैं, बल्कि समाज के लोगों से भी क्षमा मांग रहे हैं। पहले गर्भगृह को गंगा जल से धोया फिर भगवान को भोग लगाया गया।

Web Title: Bihar controversy over Muslim minister Israel Mansoori's visit to Vishnupad temple in Gaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे