लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस के लिए अलग व्यवहार क्यों, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्णय पर विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने उठाए सवाल

By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2023 20:25 IST

प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि मैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से जानना चाहता हूं कि जिस कानून के फैसले को लेकर राहुल गांधी की संसद की सदस्यता 24 घंटे के अंदर समाप्त कर दी गई और घर खाली करने का नोटिस भी दे दिया।

Open in App
ठळक मुद्देसजायाफ्ता भाजपा सांसद के मामले में क्यों नहीं दिखाई गई? अमरेली के सांसद नारंग भाई कछारिया को 2016 में कोर्ट ने 3 साल की सजा दी, लेकिन उन पर मोदी सरकार ने मेहरबानी दिखाई।भाजपा सांसद ने एक दलित अधिकारी को चेंबर में घुसकर पीटा था।

पटनाः राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को केंद्र से पूछा कि क्या कानून सिर्फ कांग्रेस के नेताओं पर लागू होता है और भाजपा के नेताओं पर नहीं लागू होता है? उन्होंने सवाल किया कि जिस प्रकार की तत्परता राहुल गांधी के मामले में दिखाई गई वैसी जल्दबाजी सजायाफ्ता भाजपा सांसद के मामले में क्यों नहीं दिखाई गई? 

प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि मैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से जानना चाहता हूं कि जिस कानून के फैसले को लेकर राहुल गांधी की संसद की सदस्यता 24 घंटे के अंदर समाप्त कर दी गई और घर खाली करने का नोटिस भी दे दिया। वैसे ही मामले में गुजरात के अमरेली के सांसद नारंग भाई कछारिया को 2016 में कोर्ट ने 3 साल की सजा दी, लेकिन उन पर मोदी सरकार ने मेहरबानी दिखाई।

भाजपा सांसद ने एक दलित अधिकारी को चेंबर में घुसकर पीटा था। वे दोषी ठहराए गये,  लेकिन उन्हें तब मोदी सरकार ने न तो त्वरित कार्रवाई करते हुए संसद सदस्यता समाप्त की और ना ही घर खाली कराया। क्या लोकसभा अध्यक्ष इस पर जवाब देंगे? प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हमारा सवाल यही है कि दोहरा मापदंड क्यों हैं?

सजायाफ्ता भाजपा के सांसद पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई? दरअसल, नारंग भाई कछारिया को भले 2016 में सजा हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया। हालांकि हाई कोर्ट ने 19 अप्रैल, 2016 को कोर्ट ने उन्हें राहत देने से मना कर दिया। बाद में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन न्यायाधीश मदन बी लोकुर और न्यायाधीश एन वी रमना की बेंच ने काछडिया की सजा का खारिज कर दिया। कोर्ट ने यह फैसला सांसद और डॉक्टर के बीच हुए समझौते के बाद किया। इसमें सांसद ने बिना शर्त पीड़ित को मुआवजा देने और भविष्य में अच्छा आचरण करने का वादा भी किया ताकि उनकी सदस्यता बच जाए।

हालांकि इसी मामले को लेकर कांग्रेस नेता ने सवाल किया है कि आखिर उस समय केंद्र और लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा सांसद के मामले में जल्दबाजी क्यों नहीं दिखाई थी। वहीं सुशील कुमार मोदी के द्वारा राहुल गांधी पर दिए बयान पर प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि फैसला कोर्ट को करना है।

लेकिन सुशील कुमार मोदी को पहले से यह कैसे मालूम हो गया कि राहुल गांधी को सजा होगी? ऐसे में यह जांच का विषय है? कोर्ट के फैसले की जानकारी सुशील मोदी को पहले कैसे हो जाती है, इस पर सुशील मोदी स्थिति स्पष्ट करें।

टॅग्स :संसदओम बिरलाराहुल गांधीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट