बिहारः नवादा में ऑटो-बस में टक्कर, पिता-बेटे सहित 3 की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: October 10, 2018 16:21 IST2018-10-10T16:21:07+5:302018-10-10T16:21:07+5:30

इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को पकड कर पुलिस को सौंप दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये। 

Bihar: collision between auto and bus in Nawada, 3 killed | बिहारः नवादा में ऑटो-बस में टक्कर, पिता-बेटे सहित 3 की मौत

बिहारः नवादा में ऑटो-बस में टक्कर, पिता-बेटे सहित 3 की मौत

बिहार के नवादा जिले के माखर गांव के पास एनएच 31 पर बुधवार को सुबह बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर होने पर एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी ऑटो में बैठे सभी यात्री बाहर आ गये और ऑटो के परखच्चे उड गये। हादसे के बाद चीख पुकार मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की मौत हो गई। 

जबकि, तीसरे की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। बताया जाता है कि कोलकाता से बिहारशरीफ जाने वाली यात्री बस सुबह मांखर गांव के पास नवादा की ओर आ रही ऑटो को टक्कर मार दी। 

इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को पकड कर पुलिस को सौंप दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये। 

मृतकों की पहचान रजौली के बिजवन गांव के कामेश्वर प्रसाद और उनके पुत्र कनक राज और अकबरपुर के शाहपुर के रामप्रवेश चौधरी के रूप में हुई। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को पकडकर पुलिस को सौंप दिया। सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

Web Title: Bihar: collision between auto and bus in Nawada, 3 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे