नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने के अटकलों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘मैं उनसे बात करूंगा’

By भाषा | Updated: January 22, 2023 08:14 IST2023-01-22T07:31:00+5:302023-01-22T08:14:44+5:30

‘असंतुष्ट’ उपेंद्र कुशवाहा पर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि “हर किसी को अपना रास्ता तय करने का अधिकार है। कुशवाहा एक नहीं कई बार अलग हो चुके हैं और फिर वापस आए हैं।”

Bihar CM Nitish Kumar Will talk to dissident Upendra Kushwaha on joining bjp rumours | नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने के अटकलों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘मैं उनसे बात करूंगा’

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘असंतुष्ट’ उपेंद्र कुशवाहा के बारे में बोला है।उन्होंने कहा है कि ‘मैं उनसे बात करूंगा’।आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने के अटकलों के बीच सीएम का यह बयान सामने आया है।

पटना: उपेंद्र कुशवाहा के जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) छोड़ने की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि वह अपने अहम राजनीतिक सहयोगी कुशवाहा से बात करेंगे। आपक बता दें कि पार्टी से ‘असंतुष्ट’बताए जा रहे कुशवाहा जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) छोड़ सकते हैं। 

“जरा उपेंद्र कुशवाह को कहिए कि हमसे बात कर लें।”-बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ऐसे में कुमार से जब कुशवाहा के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “जरा उपेंद्र कुशवाह को कहिए कि हमसे बात कर लें।”जदयू नेता कुमार गया जिले में कुशवाहा को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। कुशवाहा जदयू के संसदीय बोर्ड के प्रमुख हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा

गया में अपनी ‘समाधान यात्रा’के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, “हर किसी को अपना रास्ता तय करने का अधिकार है। कुशवाहा एक नहीं कई बार अलग हो चुके हैं और फिर वापस आए हैं।” मामले में कुमार ने आगे कहा कि “उनकी फिलहाल तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें वापस आने दें। मैं उनसे बात करूंगा।”

भाजपा में शामिल होने की लगाई जा रही है अटकलें

गौरतलब है कि कुशवाहा की दिल्ली स्थित एम्स में भाजपा के कुछ नेताओं के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। कुशवाहा ने दो साल पहले अपनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) का विलय जदयू में कर दिया था। इसके बाद उन्हें जदयू के संसदीय बोर्ड का प्रमुख बनाया गया और वह विधान परिषद के सदस्य भी बने।
 

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar Will talk to dissident Upendra Kushwaha on joining bjp rumours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे