शराबबंदी से कोई समझौता नहीं, सीएम नीतीश बोले- कानून को सफल बनाने के लिए सब कुछ करेंगे, विपक्ष पर हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: November 26, 2021 19:57 IST2021-11-26T19:55:57+5:302021-11-26T19:57:14+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी साफ कर दिया कि पुलिस सूचना मिलने पर हर जगह जांच को जायेगी. होटल में भी जांच होगी, भले ही वहां शादी की पार्टी क्यों न हो? 

Bihar CM Nitish kumar no compromise prohibition liquor attack rjd congress 2015 | शराबबंदी से कोई समझौता नहीं, सीएम नीतीश बोले- कानून को सफल बनाने के लिए सब कुछ करेंगे, विपक्ष पर हमला

2016 में हमने आज के दिन 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.

Highlightsहमने 2015 में ही तय कर लिया था कि शराबबंदी लागू करेंगे. बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस की तरफ से लिए जा रहे कदम को सही ठहराया.नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू करने से लोगों में खुशी है.

पटनाः नशा मुक्ति दिवस पर बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर सवाल उठाने वालों पर जमकर बरसे. उन्होंने अधिकारियों को सख्त अंदाज में कहा कि पटना में शराब पर कंट्रोल करें, पूरा बिहार नियंत्रण में होगा.

 

उन्होंने कहा कि हमने 2015 में ही तय कर लिया था कि शराबबंदी लागू करेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि पुलिस सूचना मिलने पर हर जगह जांच को जायेगी. होटल में भी जांच होगी, भले ही वहां शादी की पार्टी क्यों न हो? नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को कहा कि आज जो लोग शपथ लिये हैं, वो कागज पढे़ हैं या नहीं या सिर्फ खडे़ हो गये हैं? इसकी भी जांच करवाइए.

आपलोग इसको दिखवाइए. शपथ लेने पर मन में भावना तो आती ही है. आपलोग देखिए कि कागजवा पढ़ा है कि नहीं? उन्होंने बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस की तरफ से लिए जा रहे कदम को सही ठहराया. मुख्यमंत्री ने पटना में दुल्हन के कमरे के अंदर पुलिस की छापेमारी पर सवाल खडे़ करने वालों को अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई गड़बड़ करेगा तो छापेमारी जरूर होगी, महिला है तो जांच नहीं होगी, ऐसा नहीं होगा.नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू करने से लोगों में खुशी है.

2016 में हमने आज के दिन 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. हम तो शुरू से कह रहे हैं कि कोई भी काम करियेगा,100 फीसदी लोग उसे स्वीकार नहीं कर सकते. कुछ न कुछ तो गड़बड़ करेगा ही. चंद लोग गड़बड़ी करेंगे ही. लेकिन गड़बड़ करने वाले लोग धीरे-धीरे खत्म होंगे. हमने 9 बार शराबबंदी की समीक्षा की है.

इसबार तो जहरीली शराब से और भी ज्यादा मौत हुई है. 2018 में भी जहरीली शराब से मौत हुई थी. तब हमने कई आदेश दिया था और कार्रवाई भी की थी. शराब पीने की वजह से सड़क दुर्घटना होती है. हम विद्यार्थी जीवन से ही यह बात सुनते आये हैं. डब्लूएचओ की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि 27 फीसदी सड़क दुर्घटना शराब पीकर गाड़ी चलाने से होती है. शराब पीने से शरीर में कई गंभीर बीमारी होती है. कोई लागू करे या न करे लेकिन हमने शराबबंदी कानून को लागू कर दिया है.

Web Title: Bihar CM Nitish kumar no compromise prohibition liquor attack rjd congress 2015

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे