खनन माफियाओं पर भड़के नीतीश कुमार के मंत्री जनक राम, नहीं चलेगी माफियागिरी, अफसरशाही पर नकेल कसेंगे
By एस पी सिन्हा | Updated: March 14, 2021 20:07 IST2021-03-14T20:05:22+5:302021-03-14T20:07:38+5:30
सरकार ने खनन विभाग को अगले 31 मार्च तक 16 हजार करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है।

महागठबंधन में महापुरुषों के नाम पर सिर्फ राजनीति होती है, लेकिन पार्टी में सिर्फ परिवारवाद चलता है।
पटनाः बिहार के खनन मंत्री जनक राम ने राज्य में जारी अवैध खनन को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विभाग में अब न अफसरशाही चलने वाली है और न ही खनन माफियागिरी चलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब किसी भी कीमत पर अवैध बालू या मिट्टी का खनन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने खनन विभाग को अगले 31 मार्च तक 16 हजार करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है। इस टारगेट के अनुरूप अबतक 14 हजार करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति हो गई है। यह टारगेट जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
जनक राम ने उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय के सवाल पर कहा कि पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग रालोसपा को छोडकर राजद में शामिल हुए हैं, उन्हें बाद में पछतावा होगा क्योंकि महागठबंधन में कोई लोकतंत्र नहीं है, वहां सिर्फ परिवारवाद है।
उन्होंने कहा की महागठबंधन में महापुरुषों के नाम पर सिर्फ राजनीति होती है, लेकिन पार्टी में सिर्फ परिवारवाद चलता है। जनक राम गोपालगंज के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री बनने के बाद वह पहली बार अपने गृह जिले गोपालगंज पहुंचे थे।