लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से मिले सीएम नीतीश, पटना में विपक्ष के प्रमुख नेताओं की एक बैठक जल्द

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 22, 2023 18:49 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयासों के तहत सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

Open in App
ठळक मुद्देबैठक की तिथि और स्थान की घोषणा 1-2 दिनों के भीतर की जाएगी।बैठक में बड़ी संख्या में पार्टियां हिस्सा लेंगी।बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के प्रमुख नेताओं की एक बैठक हो सकती है।

नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के प्रयासों के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। बैठक खड़गे के आवास पर हुई।

सूत्रों ने बताया कि बैठकों में नीतीश कुमार के साथ रहे राजद नेता तेजस्वी यादव "स्वास्थ्य कारणों" से खड़गे के आवास पर मौजूद नहीं थे। यह बैठक पटना में एक बड़ी विपक्षी बैठक के सुझावों की पृष्ठभूमि में हो रही है। विपक्षी दलों की बैठक होगी। बैठक की तिथि और स्थान की घोषणा 1-2 दिनों के भीतर की जाएगी।

नीतीश की खड़गे और राहुल के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक की तिथि और स्थान के बारे में एक-दो दिन में फैसला होगा। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टियां हिस्सा लेंगी।

माना जा रहा है कि खरगे के आवास '10 राजाजी मार्ग' पर हुई इस मुलाकात में विपक्षी एकजुटता के प्रयासों को मजबूत करने और पटना में संभावित बैठक को लेकर चर्चा हुई है। आने वाले दिनों में बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के प्रमुख नेताओं की एक बैठक हो सकती है।

इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और और जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद थे। इससे पहले, गत शनिवार को कर्नाटक में सिद्धरमैया और उनकी सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई प्रमुख नेता नजर आए थे और यहां से विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास के तहत खरगे कई विपक्षी नेताओं से बात और मुलाकात कर चुके हैं। दूसरी तरफ नीतीश कुमार भी कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर (सभी को) एक मंच पर आने की सलाह दे चुके हैं।

विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास पर भूपेश बघेल ने कहा, विश्वास है नीतीश जी सफल होंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल युनाइटेड (जदयू) नेता नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने में सफल होंगे। रायपुर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में संवाददाताओं से बात करते हुए बघेल ने भाजपा पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विरोधी दृष्टिकोण अपनाने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''नीतीश जी लगातार राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। खरगे जी से भी बेंगलुरु में मुलाकात हुई, वहां सभी राष्ट्रीय नेता मौजूद थे। सौभाग्य से नीतीश कुमार जी और हम लोग साथ ही बैठे थे, तो अभियान के बारे में बातचीत भी हो रही थी। अच्छा है वरिष्ठ जदयू नेता सारे विपक्ष को एकजुट करने के अभियान में लगे हुए हैं। मुझे विश्वास है कि नीतीश कुमार जी इसमें सफल होंगे।''

कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा करने का आरोप लगाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा, ''जो ओबीसी समुदाय है, वह अधिकतर खेती-किसानी करता है। केंद्र कहता था कि वह किसानों की आय दुगनी करेगा लेकिन हुआ क्या?हम छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण की बात कह रहे हैं भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन किया क्या, नहीं किया।''

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मल्लिकार्जुन खड़गेराहुल गांधीनीतीश कुमारकांग्रेसनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित