सीएम नीतीश कुमार को झटका, जदयू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह राजद में, तेजस्वी बोले- भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह मुख्यमंत्री

By एस पी सिन्हा | Updated: July 3, 2021 19:45 IST2021-07-03T17:45:00+5:302021-07-03T19:45:56+5:30

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से दो बार विधायक रह चुके महेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया है.

​​​​​​​bihar CM Nitish Kumar former JDU MLA Maheshwar Singh in RJD Tejashwi yadav Bhishma Pitamah of corruption Chief Minister | सीएम नीतीश कुमार को झटका, जदयू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह राजद में, तेजस्वी बोले- भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह मुख्यमंत्री

सिंह ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद की प्राथमिक सदस्यता ली.

Highlightsराजद ने दावा किया कि महेश्वर सिंह के उसके साथ आने से पार्टी को ताकत मिली है.पूर्वी चंपारण के उनके कई समर्थक भी डिजिटल माध्यम से राजद में शामिल हुए.लोजपा में टूट की रूपरेखा जदयू ने तैयार की है.

पटनाः बिहार में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय के बाद जब पटना लौटे तो उन्होंने बिहार में सरकार गिराने की बात करके एक नये विवाद को सामने ला दिया.

वहीं अब जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं को राजद में मिलाकर तेजस्वी ने एक संदेश देने का भी प्रयास किया है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले के हरिसिद्धी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह आज राजद में शामिल हो गए. राजद में शामिल होने वो अपने समर्थकों के साथ राबड़ी आवास पर पहुंचे. यहां तेजस्वी यादव के सामने उन्होंने राजद का सदस्यता ग्रहण किया.

इस दौरान उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को अपना नेता बताते हुए कहा कि जिस दिन मेरी मुलाकात लालू प्रसाद से हुई, उसी समय मैने तेजस्वी जी को अपना नेता मान लिया था. इस दौरान तेजस्वी यादव काफी आक्रामक अंदाज में दिखे. उन्होंने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबर्दस्त हमला बोला. साथ ही उन्होंने फिर से सरकार गिरने की बात कही.

लोगों को थोड़ा धैर्य रखना होगा

पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सरकार गिरी हुई सरकार है. इस सरकार का गिरना तय है. उन्होंने कहा कि लोगों को थोड़ा धैर्य रखना होगा. बिहार की जनता भी जानती है कि इस सरकार का गिरना तय है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है. एसटीईटी कोई नया मामला नहीं है. सरकार लगातार बहाली में धांधली कर रही है.

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के सहारे सरकार चल रही है. भ्रष्ट अधिकारी मंत्री और विधायक पर ज्यादा हावी हैं. समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने जो कुछ भी कहा है, यह बिलकुल सही है. उन्होंने जो आरोप लगाया है, उसका छींटा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर भी पड़ा है. उन्‍होंने कहा कि गंगा में नहाने से पाप नहीं धुलता लेकिन भाजपा के साथ जाने से सभी पाप धुल जाते हैं. 

बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अफसरशाही पूरी तरह से बेलगाम हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. मैंने पहले ही कहा था कि जून के महीने में बिना आरसीपी टैक्स दिए किसी का ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होता है. बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है. जब से नीतीश बिहार के सीएम बने हैं, तब से बिहार में यही धंधा चल रहा है.

उन्होंने आगे कि बिहार में कई ऐसे विधायक हैं, जो कोरोना काल में अपना फंड सरकार को दिए. लेकिन उसका कहीं भी उपयोग नहीं हो पाया. सत्ता पक्ष में भी कई मंत्री और विधायक हैं, जो इस व्यवस्था से तंग आ चुके हैं. महेश्वर सिंह को सदस्यता ग्रहण दिलवाने के बाद उन्होंने कहा कि वह काफी अनुभवी नेता हैं. राजद में रह कर भी वे अच्छा काम करेंगे. तेजस्वी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए धन्यवाद भी किया.

Web Title: ​​​​​​​bihar CM Nitish Kumar former JDU MLA Maheshwar Singh in RJD Tejashwi yadav Bhishma Pitamah of corruption Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे