लाइव न्यूज़ :

बिहारः सड़कों पर फर्राटा दौड़ेंगी 82 लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, खुद चढ़कर विधानसभा पहुंचे, जानें रूट

By एस पी सिन्हा | Updated: March 2, 2021 14:48 IST

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना- मुजफ्फरपुर एवं पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया।

Open in App
ठळक मुद्दे बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री ने इसे बिहार के लिए नई शुरुआत बताया। बिहार में इलेक्ट्रिक बसों के शुरू होने से महंगे किराया देकर सफर से राहत मिलेगी।बिहार के वायु प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा। उन्होंने इस दौरान बस के सफर को बेहद शानदार बताया।

पटनाः बिहार के कई जिलों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। नई इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन पटना नगर निगम क्षेत्र के अलावा पटना-मुजफ्फरपुर और राजगीर सहित कई अन्य स्थानों के लिए किया जायेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विद्यापति भवन से नई बसों को हरी झंडी दिखाई और फिर उसी बस में सवार होकर वह विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी सहित बिहार सरकार के दूसरे मंत्री भी मौजूद रहे। लेकिन इस खुशी के पल में तब चिंता की लकीरें नजर आने लगीं, जब बस को घुमाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बड़ा हादसा होते-होते टल गया

ऐसे में मुख्यमंत्री के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। विधानसभा परिसर में बस घुमाने के दौरान बस के धक्के से गार्डन के बाउंड्री के नुकसान पहुंचा है। दरअसल, नीतीश कुमार की बस जैसे ही विधानसभा के कैंपस में पहुंची तो उनकी बस कैंपस के ही दीवार से टकरा गई। जिसके बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

लेकिन कबीर वाटिका की दिवार टूट गई। मुख्यमंत्री भी सुरक्षित हैं। बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री ने इसे बिहार के लिए नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्ट्रिक बसों के शुरू होने से महंगे किराया देकर सफर से राहत मिलेगी, साथ ही बिहार के वायु प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा। उन्होंने इस दौरान बस के सफर को बेहद शानदार बताया।

12 इलेक्ट्रिक समेत 82 बसों का विभिन्न रूटों पर परिचालन

बिहार परिवहन विभाग द्वारा आज से बिहार में 70 नई इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत कर रही है, जिनमें मुजफ्फरपुर और राजगीर तक चलाया जा रहा है। वहीं पटना में भी लोग इन लग्जरी बसों के सफर का आनंद उठा सकेंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर 12 इलेक्ट्रिक समेत 82 बसों का विभिन्न रूटों पर परिचालन शुरू कराया। ये बसें राज्य के 43 विभिन्न मार्गों पर चलेंगी।

बताया जाता है कि सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। 9 मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर, जबकि 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर हैं। बसों के अंदर इमरजेंसी गेट एवं इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारीशरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं, इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट व 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं। प्रतिदिन रात्रि में इलेक्ट्रिक बसें चार्ज किये जाने के बाद यहीं से खुलेंगी।

225-250 किलोमीटर चलेगी

ऐसे में प्रदेश के हर जिले व प्रखंड मुख्यालय से अब राजधानी पटना की राह आसान हो जायेगी। एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी। सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले, पैनिक बटन फैसिलिटी, बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से लैस है।

इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल भी है. टू बाय टू पुशबैक सीटों वाली इस बस में सीसीटीवी, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, डिसप्ले बोर्ड, फायर फाइटिंग उपकरण, इमरजेंसी गेट है. जबकि डीलक्स/सेमी डीलक्स पूर्णतः वातानुकूलित, टू बाय टू पुशबैक, सीसीटीवी, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, डिसप्ले बोर्ड व फायर फाइटिंग सिस्टम है।

वहीं, विधानसभा परिसर में बस के टकराने की घटना के बाद बाद विपक्ष ने बसों को विधानमंडल परिसर में लाने को लेकर सरकार को घेरा। कांग्रेस ने कहा कि ऐसे तो परिसर में बड़ा-जानलेवा हादसा हो सकता था। लेकिन भगवान का शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ। कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह सुबह संकेत नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस बस का शुभारंभ किया ,उससे विधानसभा आने की क्या जरूरत थी, उद्घाटन के साथ ही टकराना चिंताजनक है।

टॅग्स :पटनाबिहारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारत अधिक खबरें

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका