झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के बारे में नीतीश कुमार ने कहा-वहां मेरी जरूरत नहीं

By भाषा | Updated: November 20, 2019 22:02 IST2019-11-20T22:02:30+5:302019-11-20T22:02:30+5:30

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का चुनाव आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में संपन्न होगा तथा मतगणना 23 दिसंबर को है। जद (यू) ने झारखंड चुनाव के मद्देनजर अब तक अपने 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है ।

Bihar Chief Minister and JD(U) President Nitish Kumar on being asked if he will go to Jharkhand for election campaigning: I am not required there | झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के बारे में नीतीश कुमार ने कहा-वहां मेरी जरूरत नहीं

झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के बारे में नीतीश कुमार ने कहा-वहां मेरी जरूरत नहीं

Highlightsनीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं है। जद (यू) 2009 और 2014 के झारखंड विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं है। झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जाने के बारे में पूछने पर नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ''वहां मेरी जरूरत नहीं है।’’

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का चुनाव आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में संपन्न होगा तथा मतगणना 23 दिसंबर को है। जद (यू) ने झारखंड चुनाव के मद्देनजर अब तक अपने 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है ।

बिहार में भाजपा के साथ सत्ता में शामिल जद(यू) ने अगस्त में ही स्पष्ट कर दिया था झारखंड विधानसभा चुनाव वह अपने बलबूते चुनाव लडेगी । जद (यू) 2009 और 2014 के झारखंड विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी । 

Web Title: Bihar Chief Minister and JD(U) President Nitish Kumar on being asked if he will go to Jharkhand for election campaigning: I am not required there

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे