छपरा के बाद अब सीवान में जहरीली शराब पीने से 5 लोग मरे, आक्रोशित भीड़ ने शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग जाम किया

By अनिल शर्मा | Published: December 16, 2022 02:07 PM2022-12-16T14:07:04+5:302022-12-16T14:30:02+5:30

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आक्रोशित भीड़ शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है।

bihar Chhapra hooch tragedy after chhapra now 5 people died in Siwan angry mob jammed road | छपरा के बाद अब सीवान में जहरीली शराब पीने से 5 लोग मरे, आक्रोशित भीड़ ने शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग जाम किया

छपरा के बाद अब सीवान में जहरीली शराब पीने से 5 लोग मरे, आक्रोशित भीड़ ने शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग जाम किया

Highlights सीवान के भगवानपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मृत्यु हुई है।आक्रोशित भीड़ शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की संख्या 50 तक पहुंच चुकी है।

सिवानः बिहार के छपरा में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का मामला अभी थमा नहीं कि अब सिवान से जहरीली शराब से मरनेवालों की सूचना है। रिपोर्ट के मुताबिक सीवान के भगवानपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मृत्यु हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आक्रोशित भीड़ शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है।

बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 50 हो गई है वहीं सारण जिले में 11 और लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।  मरहौरा उप-विभागीय पुलिस अधिकारी योगेंद्र कुमार की सिफारिश पर मसरख स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रितेश मिश्रा और कांस्टेबल विकेश तिवारी को मंगलवार की रात त्रासदी के तुरंत बाद निलंबित कर दिया गया था।

अधिकांश मौतें बुधवार और गुरुवार को हुई हैं, जिससे राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि बिहार में अप्रैल 2016 से नीतीश कुमार सरकार द्वारा शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा कि शराब से हुई मौतों पर वे मुआवजा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ये सवाल ही नहीं पैदा होता कि शराब पीकर मरेगा तो उसे सहायता राशि देंगे। जो पिएगा वो मरेगा। 

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें बिहार जहरीली शराब त्रासदी की स्वतंत्र एसआईटी जांच की मांग की गई। इस याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए शुक्रवार मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया। हालांकि, पीठ ने मामले को सूचीबद्ध नहीं किए जाने के कारण सुनवाई से इनकार कर दिया।

Web Title: bihar Chhapra hooch tragedy after chhapra now 5 people died in Siwan angry mob jammed road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे