लाइव न्यूज़ :

बिहार मंत्रिमंडलः नीतीश ने गृह विभाग अपने पास रखा, तारकिशोर को वित्त विभाग का जिम्मा

By भाषा | Updated: November 17, 2020 21:46 IST

Open in App

पटना, 17 नवंबर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की मंगलवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 23 से 27 नवंबर तक विधानसभा का सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया।

उधर, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग के अलावा वे सभी विभाग रखे हैं जो किसी को आवंटित नहीं किये गए हैं ।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वाणिज्य कर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा आपदा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी तथा नगर विकास की जिम्मेवारी दी गई है।

पिछली सरकार में वित्त विभाग सुशील कुमार मोदी के पास था जिन्हें इस बार नीतीश सरकार में स्थान नहीं मिला है।

राज्यपाल सचिवालय के बयान के अनुसार, राज्यपाल फागू चौहान ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से विभागों का कार्य आवंटित कर दिया ।

बयान के अनुसार, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण तथा उद्योग विभाग सौंपा गया है।

नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सूचना-जनसंपर्क तथा संसदीय कार्य का मंत्री बनाया गया है। विजय कुमार चौधरी पिछले विधानसभा के स्पीकर थे ।

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी को भवन निर्माण,समाज कल्याण, अल्पसंख्यक एवं विज्ञान प्रावैधिकी विभाग का मंत्री बनाया गया है।

विजेंद्र यादव को ऊर्जा, मद्य निषेध, योजना और खाद्य तथा उपभोक्ता मामलों के विभाग का मंत्री बनाया गया है। मेवालाल लाल चौधरी को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है । शीला कुमारी को परिवहन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है ।

हम (हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा) पार्टी के नेता जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्रालय दिया गया है ।

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के नेता मुकेश सहनी को पशु एवं मतस्य संसाधन मंत्रालय दिया गया है । मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वे चुनाव हार गए थे ।

मंगल पांडे को स्वास्थ्य, कला एवं संस्कृति तथा पथ निर्माण विभाग दिया गया है । पिछली सरकार में भी मंगल पांडे के पास स्वास्थ्य मंत्रालय था ।

अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता और गन्ना विभाग का मंत्री बनाया गया है।

रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेवारी दी गई है। रामसूरत राय को राजस्व एवं विधि विभाग का मंत्री बनाया गया है। जीवेश कुमार पर्यटन, श्रम और खनन मंत्री बनाए गए हैं।

नीतीश सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में 17वीं बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र और बिहार विधान परिषद के 196वें सत्र के प्रारंभ में दोनों सदनों के साथ समवेत अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को अनुमोदित करने के लिये मुख्यमंत्री को अधिकृत करने को भी मंजूरी दी गई ।

वहीं, मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार में मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट ने पांच दिनों का विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है जो 23 नवंबर से शुरू होगा और 27 नवंबर तक चलेगा ।

विधानसभा सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी, नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा तथा राज्यपाल का अभिभाषण होगा ।

गौरतलब है कि सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। ये शपथ कार्यक्रम राजभवन में आयोजित था। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नयी सरकार में नीतीश कुमार के अलावा भाजपा से सात मंत्रियों, जदयू से पांच मंत्री तथा हम से एक और वीआईपी एक मंत्री ने शपथ ली है ।

भाजपा विधानमंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है । समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हिस्सा लिया था ।

भाजपा ने मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व के जरिए जातीय गणित ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय समीकरण साधने का प्रयास किया है । भाजपा ने अपने कोटे के मंत्रिमंडल में भोजपुर, तिरहुत, चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल से आने वाले नेताओं को तरजीह दी है।

भोजपुर के आरा इलाके से आने वाले अमरेंद्र प्रताप सिंह व तिरहुत के रामसूरत राय को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

वहीं, मिथिला इलाके में भाजपा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके लिए यहां से दो मंत्री बनाए गए हैं। इनमें दरभंगा से जीवेश कुमार आते हैं तो रामप्रीत पासवान मधुबनी से आते हैं । सीमांचल इलाके में कटिहार से तारकिशोर प्रसाद आते हैं जबकि चंपारण से रेणु देवी आती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

क्राइम अलर्टखेत में गई थी 3 साल की बच्ची, 25 वर्षीय कल्लू उठाकर घर ले गया और किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Final: टी20 विश्व कप में खेलेंगे इशान किशन?, 10 मैच, 10 पारी, 517 रन, 51 चौके और 33 छक्के, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन?

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Final: फाइनल में 101 रन बनाकर किशन कारनामा? पहली बार चैंपियन झारखंड, हरियाणा को 69 रन से हराया, 5 शतक लगाकर अभिषेक शर्मा रिकॉर्ड की बराबरी?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते