बिहार: सेवा से गायब रहने वाले 16 डॉक्टरों को कैबिनेट ने किया बर्खास्त, 21 अहम एजेडों पर लगी मुहर

By एस पी सिन्हा | Updated: January 1, 2020 05:49 IST2020-01-01T05:49:05+5:302020-01-01T05:49:34+5:30

ये सभी डॉक्टर पिछले कई वर्षों से सेवा से गायब थे और इसकी कोई सूचना इन्होंने विभाग को नहीं दी थी. कई बार इन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के कारण इन पर कार्रवाई की गई.

Bihar: Cabinet dismisses 16 doctors who have disappeared from service, 21 key agendas stamped | बिहार: सेवा से गायब रहने वाले 16 डॉक्टरों को कैबिनेट ने किया बर्खास्त, 21 अहम एजेडों पर लगी मुहर

बिहार के सीएम नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 21 अहम एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने 16 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्णय भी लिया. इन 16 डॉक्टरों को बिना सूचना के कार्य से गायब रहने पर सेवा से बर्खास्त किया गया है. जिन डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है, वह सभी डॉक्टर सदर अस्पताल, पीएचसी और एपीएचसी में तैनात थे. 

बताया जा रहा है कि ये सभी डॉक्टर पिछले कई वर्षों से सेवा से गायब थे और इसकी कोई सूचना इन्होंने विभाग को नहीं दी थी. कई बार इन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के कारण इन पर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में यह फैसला भी लिया गया है कि अब हर साल 28 दिसंबर को स्वर्गीय अरुण जेटली की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई जायेगी. बता दें कि बीते 28 दिसंबर को पटना के कंकडबाग के एक पार्क में बिहार सरकार के तरफ से अरुण जेटली की आदम कद प्रतिमा लगाई गई है, जिसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.

वहीं, पथ निर्माण विभाग के दो महत्वपूर्ण एजेंडे पर भी बिहार कैबिनेट की मुहर लगी. पटना से राजगीर की दूरी को कम के लिए नूरसराय से सिलाव तक 22 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाने को स्वीकृति दी गई. इसके लिए 236 करोड़ 65 लाख 58 हजार की राशि मंजूर की गई.

वहीं पटना के आर ब्लॉक से दीघा तक बन रहे फोर लेन सड़क के विस्तारीकरण के तहत अब इस सडक को जेपी सेतु तक बढा दिया गया है और इसकी कनेक्टिवीटी गंगा पथ से की गई है. इसकी लंबाई 1.3 किलोमीटर तक बढाई गई है, जिसके लिए 69 करोड 55 लाख 88 हजार की राशि स्वीकृत की गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरोध में 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान किया है. ये मानव श्रृंखला अब तक के बने ह्यूमन चेन में सबसे बडा होगा. इसके सफल आयोजन के लिए बिहार कैबिनेट ने 19 करोड 40 लाख की राशि स्वीकृत की है. मानव श्रृंखला के लगने वाली राशि को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है.

Web Title: Bihar: Cabinet dismisses 16 doctors who have disappeared from service, 21 key agendas stamped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे