Bihar Bypolls Result Live: राजद की बड़ी हार, खाता नहीं खुला, प्रशांत किशोर हुए फुस्स, 2025 विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए खेमे में लहर, बेटा और भाई की हार

By एस पी सिन्हा | Updated: November 23, 2024 17:28 IST2024-11-23T17:27:18+5:302024-11-23T17:28:19+5:30

Bihar Bypolls Result Live: इमामगंज में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को करारी शिकस्त दे दी।

Bihar Bypolls Result Live rjd 0 nda 4 pk 0 RJD's big defeat account not opened Prashant Kishor upset wave in NDA camp before 2025 assembly elections | Bihar Bypolls Result Live: राजद की बड़ी हार, खाता नहीं खुला, प्रशांत किशोर हुए फुस्स, 2025 विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए खेमे में लहर, बेटा और भाई की हार

file photo

Highlightsइमामगंज में शुरुआत में पिछड़ने के बाद एनडीए ने बढ़त बना ली थी।विशाल प्रशांत ने 10612 वोटों के अंतर से भाकपा-माले प्रत्याशी राजू यादव को हरा दिया है। 2020 के चुनाव में यहां भाकपा- माले के सुदामा प्रसाद जीते थे।

Bihar Bypolls Result Live: बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने कमाल करते हुए क्लीन स्वीप किया। उपचुनाव में मिली सभी चारों सीटों पर मिली धमाकेदार जीत से एनडीए के नेता गदगद हैं। पार्टी दफ्तर में लगातार मिठाइयां बांटी गईं और पार्टी नेता खुशी जताते रहे। इस जीत से खुश एनडीए के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दिया। इस उपचुनाव में लालू यादव और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा। विधानसभा की चारों सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज में एनडीए उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। जबकि राजद की बड़ी हार हुई है। इसमें दो सीटों पर राजद का कब्जा था। इमामगंज में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने राजद प्रत्याशी रौशन मांझी को करारी शिकस्त दे दी।

इमामगंज में शुरुआत में पिछड़ने के बाद एनडीए ने बढ़त बना ली थी। वहीं, तरारी में भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 10612 वोटों के अंतर से भाकपा-माले प्रत्याशी राजू यादव को हरा दिया है। तरारी में भाजपा ने पहली बार जीत दर्ज की है। 2020 के चुनाव में यहां भाकपा- माले के सुदामा प्रसाद जीते थे, दूसरे नंबर पर निर्दलीय सुनील पांडेय रहे थे, जबकि भाजपा को तीसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा था।

इस बार भाजपा ने सुनील पांडेय को अपने खेमे में ला कर तरारी में जीत की इबारत लिख दी। वहीं, राजद की गढ़ मानी जाने वाली रामगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह तीसरे नंबर चले गए। वहीं, बेलागंज सीट पर राजद का तीन दशक पुराना किला ढह गया।

यहां से सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वजीत सिंह को जदयू की मनोरमा देवी ने हरा दिया। यहां राजद नेता सुरेंद्र यादव का दबदबा रहा है। सुरेंद्र यादव सात बार यहां से चुनाव जीतकर विधायक बने। पिछले पांच चुनाव में लगातार उन्हें इस सीट पर जीत मिली थी। बिहार चुनाव 2020 में भी उन्होंने ही यहां जीत का झंडा गाड़ा था।

लोकसभा चुनाव 2024 में वो मैदान में उतरे और जहानाबाद के सांसद बने। जिसके बाद बेलागंज सीट खाली हुई और यहां उपचुनाव कराया गया। लेकिन अब यह सीट राजद से छीन ली गई। जदयू ने अपना झंडा यहां गाड़ दिया है। इस तरह महागठबंधन को सभी चार सीटों पर हार का सामना करना पडा।

उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन बसपा ने रामगढ़ में बढ़त लेकर सबको चौंका दिया है। रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी और भाजपा में कांटे का मुकाबला हुआ।

Web Title: Bihar Bypolls Result Live rjd 0 nda 4 pk 0 RJD's big defeat account not opened Prashant Kishor upset wave in NDA camp before 2025 assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे