Bihar Bypolls: 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी?, 13 को ही 4 सीट पर उपचुनाव, सियासत गर्म, कांग्रेस का हमला
By एस पी सिन्हा | Published: November 12, 2024 03:20 PM2024-11-12T15:20:17+5:302024-11-12T15:31:46+5:30
Bihar bypolls: बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में हो रहे उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर एनडीए ने चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहाया है।
पटनाः बिहार के दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दरभंगा पहुंच रहे हैं। दरभंगा एम्स को लेकर पिछले लंबे अर्से से बिहार और खासकर उत्तर बिहार के लोगों को इंतजार है। उनका दीर्घ प्रतीक्षित इंतजार अब खत्म हो रहा है। पीएम मोदी का यह दौरा इस नाते भी महत्वपूर्ण है कि जिस दिन वे बिहार आ रहे हैं, उसी दिन बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में मतदान के दिन पीएम मोदी के बिहार दौरे को एनडीए की खास रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है।
Darbhanga, Bihar: Rajya Sabha MP Sanjay Jha says, "After Jammu and Kashmir, Bihar is another place where two AIIMS are being built... All of us from NDA have gathered to make this an historic event..." pic.twitter.com/yvWWPWthxG
— IANS (@ians_india) November 9, 2024
आगामी 13 नवंबर 2024 को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास और भूमिपूजन के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन मिथिला का पवन धरती पर होने जा रहा है। यह भव्य अस्पताल 8 करोड़ लोगों के लिए वरदान साबित होगा। #DarbhangaAIIMS#Mithila@narendramodi@JPNadda@AmitShah… pic.twitter.com/lobtoz7a1e— Alok Ranjan (@dralokranjanbjp) November 10, 2024
इसके पहले भी लोकसभा चुनावों के दौरान यह देखने को मिला था कि कई बार जिस दिन मतदान था उसी दिन पीएम मोदी दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को आए थे। माना गया था कि पीएम मोदी के आने से एक खास वर्ग के मतदाता जोरशोर से मतदान में भी रुचि लेते हैं और इसका बड़ा फायदा एनडीए को मिलता है।
बिहार मे चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दिन पीएम मोदी के बिहार आने पर कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने मंगलवार को एक्स पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि कल (बुधवार) प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए दरभंगा आ रहे हैं। वे उस एम्स का शिलान्यास करने जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री खुद कर चुके हैं।
ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि प्रधानमंत्री जी ने खुद असम में हजारों की संख्या में जो लोग थे उस भरी सभा में उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में कहां-कहां एम्स खुल गया है। उसमें प्रधानमंत्री ने बताया था कि दरभंगा में भी एम्स खुल गया है। 'शिलान्यास नहीं... उपचुनाव के प्रचार में आ रहे हैं। उन्होंने (पीएम मोदी) तारीख चुनी है 13 नवंबर की, जिस दिन बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है।
प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए नहीं वे उपचुनाव के प्रचार में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आप कितनी बार भी बिहार आ जाएं, आप प्रधानमंत्री हैं आपका स्वागत है। लेकिन कम से कम झूठ तंत्र को तो बंद कीजिए। प्रचार तंत्र को तो बंद कीजिए। जिस एम्स के बारे में आप स्वयं कह चुके हैं कि दरभंगा में चल रहा है यानी उद्घाटन हो चुका है फिर आप उसका कल शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री जी आप धन्य हैं। आपको नमस्कार। दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने के साथ ही पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही बिहार के लिए 10 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक के नए-पुराने राजमार्गों के चौड़ीकरण और पानी-बिजली से जुड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे।
बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में हो रहे उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर एनडीए ने चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहाया है। अबतक बेलागंज, रामगढ़ और तरारी सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था, जबकि इमामगंज एनडीए के खाते रही।
अब उपचुनाव में एनडीए चाहती है कि चारों सीटों पर वह फतह करे। रामगढ़ और तरारी में भाजपा ने उम्मीदवार उतारा है, जबकि बेलागंज सीट से सहयोगी जदयू के उम्मीदवार है। वहीं इमामगंज सीट पर हम की ओर से दीपा मांझी प्रत्याशी हैं।