बिहार उपचुनावः राबड़ी पटना और तेस्वरी दिल्ली से कर रहे रुझानों को मॉनिटर, आवास पर पसरा है सन्नाटा

By रामदीप मिश्रा | Published: March 14, 2018 11:35 AM2018-03-14T11:35:22+5:302018-03-14T11:56:39+5:30

Bihar bypolls 2018: शुरुआती रुझानों को देखते हुए पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

bihar bypolls 2018 rabri devi and tejaswi yadav monitoring election rusult | बिहार उपचुनावः राबड़ी पटना और तेस्वरी दिल्ली से कर रहे रुझानों को मॉनिटर, आवास पर पसरा है सन्नाटा

Bihar bypolls 2018: Rabri devi and tejaswi yadav monitoring bye-election 2018 result

पटना, 14 मार्चः बिहार की अररिया लोकसभा और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक अररिया लोकसभा और भभुआ विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी आगे है। इस दौरान बिहार के राजनीतिक दल चुनाव परिणामों को देखते हुए चुप्पी साधे हुए हैं। 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, शुरुआती रुझानों को देखते हुए पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से राजद ने अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही किसी भी तरह की टिप्पणी करें।

ये भी पढ़ें- Bihar ByPolls Result 2018 LIVE Updates: अररिया में बीजेपी और आरजेडी में काटें की टक्कर, भभुआ में BJP, जहानाबाद में RJD की बढ़त

इन चुनाव परिणामों को राबड़ी देवी पटना से मॉनिटर कर रही हैं, जबकि दिल्ली से तेजस्वी व मीसा भारती अपडेट ले रही हैं। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि कौन-किस सीट पर विजय प्राप्त करेगा।

आपको बता दें कि इन सीटों के लिए 11 मार्च को मतदान हुए थे। अररिया लोकसभा में 57 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। भभुआ विधानसभा 54.3 और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 50.6 फीसदी वोटिंग हुई थी। इन चुनाव परिणामों पर जेल के भीतर से लालू प्रसाद यादव की नजरें लगी हुई हैं क्योंकि यह उनके बेटे तजेस्वी यादव के लिहाज से बड़ा चुनाव है। उन्हें साबित करना है कि वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के भविष्य के नेता हैं।

ये भी पढ़ें-बिहार उपचुनावः सरफराज आलम पर खेला था RJD ने दांव, BJP ने बिगाड़ा खेल!

बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के लिए भी बिहार उपचुनाव 2018 प्रतिष्ठा का सवाल बने हुआ है। दोनों को अपने गठबंधन को फिर साबित करना है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों-एक दूसरे के विरोधी तौर पर मैदान में थे। अररिया लोकसभा सीट पर दिवंगत आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम की टक्कर बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह से है। भभुआ विधानसभा में मुकाबला दिवंगत बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय की बेटी रिंकी पांडेय और कांग्रेस के शंभू पटेल में है। जहानाबाद विधानसभा में दिवंगत आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के बेटे सुदय यादव की टक्कर जेडीयू के अभिसार शार्मा से है।

English summary :
Bihar bypolls 2018: Bye-election 2018, Araria, Jehanabad, Bhabhua Vote Counting Live Updates. The Bypolls / bye-election results 2018 will decide the future of Lalu Prasad Yadav son Tejashwi Yadav.


Web Title: bihar bypolls 2018 rabri devi and tejaswi yadav monitoring election rusult

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे