Bihar Bypoll Results: कांग्रेस के साथ चिराग पासवान उपचुनाव में लड़ाई से बाहर, जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा-“मांझी ही बेड़ा पार लगाएगा"

By एस पी सिन्हा | Updated: November 2, 2021 20:33 IST2021-11-02T20:32:30+5:302021-11-02T20:33:21+5:30

Bihar Bypoll Results: नीतीश की पार्टी जदयू ने बिहार की दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. दरभंगा की कुशेश्वरस्थान और मुंगेर की तारापुर सीट पर राजद प्रत्याशियों को हराकर जदयू ने यह जीत दर्ज की है.

Bihar Bypoll Results Congress rahul gandhi Chirag Paswan lalu yadav out fight Jitan Ram Manjhi jibe Manjhi will cross the fleet | Bihar Bypoll Results: कांग्रेस के साथ चिराग पासवान उपचुनाव में लड़ाई से बाहर, जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा-“मांझी ही बेड़ा पार लगाएगा"

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लालू और तेजस्वी को पर निशाना साधा.

Highlightsनीतीश कुमार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था.कांग्रेस और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) कहीं लड़ाई में ही नहीं रही.कुशेश्वरस्थान सीट पर अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.

पटनाः बिहार में विधानसभा के दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एक ओर जहां कांग्रेस लूट गई, वहीं, चिराग पासवान के किस्मत ने भी साथ नहीं दिया. लोजपा(रामविलास) ने दोनों सीटों पर ताल ठोकी थी.

इस बार कांग्रेस राजद से अलग होकर चुनाव लड़ी थी. लेकिन इन दोनों दलों के उम्मीदवारों की स्थिति बेहद की खराब रही. नीतीश की पार्टी जदयू ने बिहार की दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. दरभंगा की कुशेश्वरस्थान और मुंगेर की तारापुर सीट पर राजद प्रत्याशियों को हराकर जदयू ने यह जीत दर्ज की है.

चुनाव से ठीक पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बिहार आने और प्रचार में उतरने से चुनाव नीतीश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था. लेकिन जदयू ने एक बार फिर से इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर विरोधियों को कड़ा जवाब दिया है. जबकि चुनाव में तीसरा केन्द्र बिन्दु बनने उतरी कांग्रेस और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) कहीं लड़ाई में ही नहीं रही.

इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कुशेश्वरस्थान सीट पर अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. वहीं चिराग पासवान ने भी खूब पसीना बहाया था. लेकिन मतदाताओं ने इन दोनों पर विश्वास नहीं किया. 

वहीं, जीत की घोषणा होते ही हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लालू और तेजस्वी को पर निशाना साधते हुए लिखा कि कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की शानदार जीत सूबे के गरीबों की जीत है, विकास की जीत है, सुशासन की जीत है.

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी सिर्फ मुसहर को टिकट देकर आप अब ना तो उन्हें ठग सकते हैं ना ही बरगला सकते हैं. अब तो आप लोगों के समझ आ गया होगा कि मुसहर किसके साथ हैं? मांझी ने देश के तमाम मांझी, भुईयां व सदा को बधाई दी है. इस जीत ने बता दिया कि कौन किसके साथ है. इसे कहते हैं मांझी की ताकत. वो कहतें हैं ना “मांझी ही बेड़ा पार लगाएगा".

Web Title: Bihar Bypoll Results Congress rahul gandhi Chirag Paswan lalu yadav out fight Jitan Ram Manjhi jibe Manjhi will cross the fleet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे