बिहार उपचुनाव : नीतीश ने की प्रचार अभियान की शुरुआत

By भाषा | Updated: October 25, 2021 20:49 IST2021-10-25T20:49:46+5:302021-10-25T20:49:46+5:30

Bihar by-elections: Nitish started the campaign | बिहार उपचुनाव : नीतीश ने की प्रचार अभियान की शुरुआत

बिहार उपचुनाव : नीतीश ने की प्रचार अभियान की शुरुआत

पटना, 25 अक्टूबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को तारापुर और कुशेश्वर अस्थान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू किया ।

प्रदेश की दोनों सीटों से जद (यू) विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है।

तारापुर के विधायक मेवा लाल चौधरी का कोविड-​​​​19 की दूसरी लहर में निधन हो गया जबकि कुशेश्वर अस्थान सुरक्षित सीट के विधायक शशि भूषण हजारी ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका हेपेटाइटिस का इलाज चल रहा था।

पिछले साल विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर बने रहे । हालांकि उनकी पार्टी को 45 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा । पार्टी की सहयोगी भाजपा को 70 से अधिक सीटें मिली थी ।

मुख्यमंत्री के पक्ष में इस चुनाव में जो एक प्रमुख कारक है, वह यह है राजग । सत्तारूढ़ जद यू राजग का हिस्सा है जो एकजुट है और विपक्ष विभाजित है।

प्रदेश में राजद और कांग्रेस का पुराना गठजोड़ अब टूट गया है और दोनों पार्टियां इस उपचुनाव में मैदान में हैं । उपचुनाव में प्रदेश की दोनों सीटों पर लोकजनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान धड़े ने अपने उम्मीदवार उतारे है।

चिराग गुट के पास राज्य में जनाधार नहीं है । हालांकि, तारापुर में वह कुछ साबित कर सकते हैं क्योंकि यह उनके अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जमुई के अंतर्गत आता है। कुशेश्वर अस्थान विधानसभा सीट समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां से उनके चचेरे भाई प्रिंस राज सांसद हैं । पार्टी में विभाजन के बाद प्रिंस पशुपति कुमार पारस गुट में शामिल हो चुके हैं ।

कुमार ने तारापुर और कुशेश्वर अस्थान में अपनी रैलियों में इस बात को रेखांकित करने की कोशिश की कि “उम्मीदवार सिर्फ एक पार्टी का नहीं बल्कि पूरे राजग का है और भाजपा तथा लोजपा (पारस गुट) के नेता खुले तौर पर उनके समर्थन में उतर आए हैं।

दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar by-elections: Nitish started the campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे