Bihar Bridge Collapse: घुमिए हमरे बिहार में पुल बहल मिलेगा नदियां के धार में..., डबल इंजन सरकार पर राजद का पोस्टर वार

By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2024 15:13 IST2024-07-20T15:12:37+5:302024-07-20T15:13:49+5:30

Bihar Bridge Collapse: राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर राजद नेत्री एकता यादव ने बिहार सरकार को घेरा है।

Bihar Bridge Collapse ghumey hamre bihar mai pool milega nadiyan ke dhar mai RJD poster attack double engine government Visit Bihar find bridges restored flow rivers | Bihar Bridge Collapse: घुमिए हमरे बिहार में पुल बहल मिलेगा नदियां के धार में..., डबल इंजन सरकार पर राजद का पोस्टर वार

photo-lokmat

Highlightsपोस्टर में दोनों के बीच हुई बातचीत को भी दिखाया गया है। पोस्टर में स्कूटी सवार युवक पास खड़े युवक से पूछ रहा है कि इस नदी पे तो पुलिया था?पुल दिखाई नहीं देता है, वहीं एक व्यक्ति वहीं खड़ा है। 

Bihar Bridge Collapse: बिहार में आए दिन पुलों के गिरने को लेकर विपक्ष के द्वारा बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में अब पोस्टर के जरिए राजद के द्वारा निशाना साधा गया है। राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर राजद नेत्री एकता यादव ने बिहार सरकार को घेरा है। इस पोस्टर में लालू परिवार सहित राजद के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीर है। साथ ही तेजस्वी यादव की भी बड़ी सी तस्वीर लगी है। इस पोस्टर में एक कार्टून नुमा दृश्य भी दर्शाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति स्कूटर से नदी के किनारे पहुंचता है, जहां उसे पुल दिखाई नहीं देता है, वहीं एक व्यक्ति वहीं खड़ा है। पोस्टर में दोनों के बीच हुई बातचीत को भी दिखाया गया है। पोस्टर में स्कूटी सवार युवक पास खड़े युवक से पूछ रहा है कि इस नदी पे तो पुलिया था?

वहीं युवक जवाब देता है कि, वह तो बह गया...पर थोड़ा इंतजार कर लो, हो सकता है कोई दूसरा बह कर आ जाए!! बता दें कि कुछ दिन पहले लालू यादव ने भी ऐसा ही एक पोस्टर जारी कर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि दो हफ़्तों में एक दर्जन पुल गिरने के बाद बिहारवासी।

लिखा था डबल इंजन के सरकार में घुमिए हमरे बिहार में पुल बहल मिलेगा नदियां के धार में...। उल्लेखनीय है कि बिहार की राजनीति में पोस्टर वार का अलग ही महत्व है। यहां राजनेता राजनीतिक हमलों के लिए अक्सर पोस्टर वार का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि बिहार में अब तक करीब दो दर्जन पुलों ने जल समाधि ले ली है।

Web Title: Bihar Bridge Collapse ghumey hamre bihar mai pool milega nadiyan ke dhar mai RJD poster attack double engine government Visit Bihar find bridges restored flow rivers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे