बिहार: पति के साथ हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग जा रही दुल्हन किशनगंज में ट्रेन से हो गई लापता, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: July 30, 2023 05:14 PM2023-07-30T17:14:57+5:302023-07-30T17:14:57+5:30

जीआरपी पुलिस के मुताबिक, उसकी फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया है। दूसरे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोनों मुजफ्फरपुर से हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे। काफी खोजबीन के बाद निराश पति ने किशनगंज रेल थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। 

Bihar: Bride going to Darjeeling to celebrate honeymoon with husband goes missing from train in Kishanganj, police engaged in investigation | बिहार: पति के साथ हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग जा रही दुल्हन किशनगंज में ट्रेन से हो गई लापता, पुलिस जांच में जुटी

बिहार: पति के साथ हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग जा रही दुल्हन किशनगंज में ट्रेन से हो गई लापता, पुलिस जांच में जुटी

Highlightsकिशनगंज रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ नहीं दिखाजीआरपी पुलिस के मुताबिक, उसकी फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया मामले में दूसरे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

पटना:बिहार के किशनगंज से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां पति के साथ हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग जा रही दुल्हन ट्रेन से लापता हो गई है। वह किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर टॉयलेट गई थी। जब सीट पर नहीं लौटी तो पति ने पूरी ट्रेन में तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। किशनगंज रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ नहीं दिखा।

पति ने पत्नी के लापता होने की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी पुलिस के मुताबिक, उसकी फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया है। दूसरे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोनों मुजफ्फरपुर से हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे। काफी खोजबीन के बाद निराश पति ने किशनगंज रेल थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। 

वहीं रेल पुलिस मामला दर्ज कर लापता हुई महिला की तलाश में जुट गई है। पुलिस महिला के मोबाइल का सीडीआर व मोबाइल लोकेशन निकाल कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी निवासी प्रिंस कुमार बिजली विभाग मे जेई के असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। 

इसी वर्ष 22 फरवरी को उसने मधुबनी राजनगर निवासी काजल कुमारी के साथ धूमधाम से शादी की थी। शादी के बाद 27 जुलाई को दोनों हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग और सिक्किम जा रहे थे। इसके लिए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली एनजेपी एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित कोच बी-4 के सीट संख्या 43 व 45 पर दोनों सफर कर रहे थे। 

28 जुलाई की सुबह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें पत्नी काजल कुमारी गायब मिली। पत्नी का मोबाइल भी स्विच ऑफ था। इसकी जानकारी पति प्रिंस कुमार ने अपने परिजन और ससुराल वाले को दी, जिसके बाद परिजन और ससुराल वाले भी किशनगंज पहुंच गये और काजल की तलाश में जुट गए। 

रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रेम प्रसंग की घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रारंभिक जांच में महिला के मोबाइल का लास्ट लोकेशन रोसडा स्टेशन पाया गया है। पुलिस किशनगंज और कटिहार सहित अन्य स्टेशनों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं परिजनों से नशाखुरानी गिरोह के शिकार होने की आशंका जता रहे हैं।

Web Title: Bihar: Bride going to Darjeeling to celebrate honeymoon with husband goes missing from train in Kishanganj, police engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे