Bihar BPSC: बिहार में जल्द ही 170461 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन, जानें क्या है परीक्षा प्रारूप

By एस पी सिन्हा | Published: May 30, 2023 05:24 PM2023-05-30T17:24:50+5:302023-05-30T17:25:46+5:30

Bihar BPSC: बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित आयोग और विभाग के अधिकारियों की सोमवार को बैठक हुई थी।

Bihar BPSC sarkari jobs process reinstatement 170461 teachers will start soon online application from June 15 know what exam format | Bihar BPSC: बिहार में जल्द ही 170461 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन, जानें क्या है परीक्षा प्रारूप

एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा।

Highlightsपरीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। मेन पेपर में 120 प्रश्न ही होंगे।एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा।

Bihar BPSC: बिहार में जल्द ही 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए एक-दो दिनों में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा और 15 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। बीपीएससी, शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों की आज हुई बैठक में परीक्षा के प्रारूण को अंतिम रूप दे दिया गया है। 

बैठक के बाद बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि परीक्षा का प्रारूप तैयार हो गया है और एक- दो दिनों में विज्ञापन निकाला जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। पहले मेन पेपर में 150 प्रश्न होने थे, लेकिन अब मेन पेपर में 120 प्रश्न ही होंगे। एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा।

अतुल प्रसाद ने बताया कि बीएड-डीएलएड में अपीयरिंग हैं, इनको भी मौका मिलेगा। इसके लिए शैक्षणिक और प्रशिक्षण के योग्यता पूरी होनी चाहिए। इसके लिए 31 अगस्त तक की सीमा होगी। आयोग द्वारा जब वेरिफिकेशन किया जाएगा, उस वक्त उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

डीएलएड और बी.एड के साथ ही सीटीईटी अपीरियिंरग अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा, पर ऐसे अभ्यर्थियों को 31 अगस्त तक पास कर प्रमाण पत्र ले लेना होगा। बता दें कि बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित आयोग और विभाग के अधिकारियों की सोमवार को बैठक हुई थी। इसमें तय हुआ कि नियुक्ति परीक्षा में बीएड और डीएलएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल वैसे छात्र-छात्राओं को भी आवेदन का मौका मिलेगा जो टेट, सीटेट या एसटीईटी पास हों। 

Web Title: Bihar BPSC sarkari jobs process reinstatement 170461 teachers will start soon online application from June 15 know what exam format

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे