Bihar Board 10th Result 2021: 484 नंबर के साथ तीन छात्रों ने किया टॉप, संदीप, पूजा कुमारी और सुभदर्शिनी संयुक्त टॉपर

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 5, 2021 05:05 PM2021-04-05T17:05:53+5:302021-04-05T20:11:55+5:30

Bihar Board 10th Result 2021:परिणामों की घोषणा के वक्त शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे।

Bihar Board 10th Result 2021 Three students number 484 topped Sandeep Pooja Kumari and Shubh Darshini | Bihar Board 10th Result 2021: 484 नंबर के साथ तीन छात्रों ने किया टॉप, संदीप, पूजा कुमारी और सुभदर्शिनी संयुक्त टॉपर

2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। (file photo)

Highlightsशिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने टॉप करने वाले व परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बधाई दी। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे।

Bihar Board 10th Result 2021:  बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। दोपहर साढ़े 3 बजे के बाद परिणाम घोषित किया गया है। छात्र नतीजे इन दोनों लिंक पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

नतीजे onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने टॉप करने वाले व परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बधाई दी।

कुल 78% छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय की पूजा कुमारी ने टॉप किया है। पूजा को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में टॉप-10 में कुल 101 छात्रों ने स्थान पाया है, जिसमें सबसे से अधिक सिमुलतला विद्यालय के छात्र है। इस बार टॉप-10 में सिमुलतला से 13 छात्र शामिल हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।

483 अंक हासिल करके 7 स्टूडेंट दूसरे स्थान पर रहे हैं। सिमुलतला जमुई की स्टूडेंट दिपाली आलोक, हाई स्कूल मानकपुर लखीसराय की अमिशा कुमारी और श्री रितलाल हाई स्कूल, सकरौली बेगुसराय की तन्ननू श्री ने 483 अंकों के साथ दूसरा रैंक हासिल किया है। पुनयारक विद्या मंदिर हाई स्कूल, पटना के पवन कुमार, हाई स्कूल दल्लू बिघा, नालंदा के उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल काराबाद, औरंगाबाद की प्रियंका कुमारी, एम एल एस आर्य कन्या हाई स्कूल छपरा, सारण की तन्नू कुमारी को भी दूसरा रैंक हासिल हुआ है।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।

आइये आपको बताते हैं कैसे...SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने का तरीका

1: मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं।

2: क्रीएट मैसेज में, BSEBROLLNUMBER टाइप करें।

3: इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज सकते हैं।

4: थोड़ी देर बाद, रिवर्ट मैसेज में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मिल जाएगा।

Web Title: Bihar Board 10th Result 2021 Three students number 484 topped Sandeep Pooja Kumari and Shubh Darshini

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे