Bihar Board 10th Result 2021: 78.17 फीसदी बच्चे पास, 40 दिन के भीतर ही बोर्ड ने रिजल्ट देकर नया इतिहास रचा

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2021 08:40 PM2021-04-05T20:40:44+5:302021-04-05T20:42:22+5:30

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. कंप्यूटर पर मार्क्स भी पहले ही फीड किए जा चुके थे.

Bihar Board 10th Result 2021 student passed 78-17 percent 40 days created new history by giving results | Bihar Board 10th Result 2021: 78.17 फीसदी बच्चे पास, 40 दिन के भीतर ही बोर्ड ने रिजल्ट देकर नया इतिहास रचा

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट इन लिंक पर चेक कर सकेंगे. (file photo)

Highlightsबिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी.उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है.

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इसबार मैट्रिक परीक्षा में 78.17 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. 

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है. रैंक 1- पूजा कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 484 अंक, रैंक 1 -शुभादर्शनी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 484 अंक, रैंक 1 -संदीप कुमार, बालदेऊ हाई स्कूल दिनहरा, रोहतास, 484 अंक.

वहीं, रैंक 2 - दिपाली आलोक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 483 अंक, रैंक 2 - अमीषा कुमारी, हाई स्कूल मानिकपुर, लखीसराय, 483 अंक, रैंक 2 - तनुश्री, श्री रीत लाल हाई स्कूल बेगूसराय, दूसरा स्थान, 483 अंक, रैंक 2 -पवन कुमार, पुन्यार्क विद्या मंदिर पटना, दूसरा स्थान, 483 अंक, रैंक 2 -उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा, 483 अंक, रैंक 2 - प्रियंका भारती, हाई स्कूल औरंगाबाद, दूसरा स्थान, 483 अंक.

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में इसबार कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र थे. मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा किया गया. इसके बाद टॉपर्स का वेरीफिकेशन भी कराया गया. रविवार को ही बिहार बोर्ड ने टॉपर वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम पूरा कर लिया था.

कंप्यूटर पर मार्क्स भी पहले ही फीड किए जा चुके थे. मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 26 मार्च को जारी किया था. इसमें करीब 78 फीसदी छात्र पास हुए थे. ऐसा मन जा रहा है कि कोरोना के बीच परीक्षा कराना बिहार बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन 40 दिन के भीतर ही बोर्ड ने रिजल्ट देकर नया इतिहास रच दिया है.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर जारी किए गए हैं। बिहार बोर्ड  10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट इन लिंक पर चेक कर सकेंगे।

आइये आपको बताते हैं कैसे...

SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने का तरीका

चरण 1: मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं।

चरण 2: क्रीएट मैसेज में, BSEBROLLNUMBER टाइप करें।

चरण 3: इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज सकते हैं।

चरण 4: थोड़ी देर बाद, रिवर्ट मैसेज में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मिल जाएगा।

Web Title: Bihar Board 10th Result 2021 student passed 78-17 percent 40 days created new history by giving results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे