Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, बिना इंटरनेट के ऐसे करें चेक

By विनीत कुमार | Published: April 5, 2021 03:50 PM2021-04-05T15:50:39+5:302021-04-05T17:47:36+5:30

BSEB Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार कुल 78 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

Bihar board 10th result 2021 announced check result on these links and with sms | Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, बिना इंटरनेट के ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट घोषित (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, शिक्षा मंत्री ने की घोषणाबिहार बोर्ड में 10वीं से इस बार 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक करें नतीजे, एसएमएस से भी मिलेगा रिजल्ट

BSEB Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों की घोषणा सोमवार दोपहर बाद की गई। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नतीजों की घोषणा की। हालांकि कोरोना के कारण किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया था। 

ऐसे में कार्यक्रम का वेबकास्ट किया गया। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पिछले साल कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

बहरहाल, छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इससे पहले बिहार बोर्ड ने 26 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। 

इंटर में कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए।

इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे। बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं परीक्षा की 'आंसर की' 20 मार्च 2021 को जारी कर दी गई थी।

बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें

परीक्षा परिणाम आने के बाद ऐसा कई बार होता है जब वेबसाइट पर लोड बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में नतीजे देखने में परेशानी होती है। हालांकि, आप चाहें तो बिना इंटरनेट इस्तेमाल किए एसएमएस के जरिए भी अपना नतीजा देख सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। यहां मैसेज में BSEB लिखकर बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर लिखें। ये फॉर्मेट कुछ इस प्रकार होगा- BSEBRollNumber. इतना लिखने के बाद आप 56263 पर एसएमएस भेज दें। नतीजे थोड़ी देर में आपके मोबाइल स्क्रिम पर होंगे।

Web Title: Bihar board 10th result 2021 announced check result on these links and with sms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे