लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने VIP प्रमुख सहनी को दिया झटका, जून में मंत्री पद से देंगे इस्तीफा!, बोचहां विधानसभा सीट पर बेबी कुमारी लड़ेंगी चुनाव

By एस पी सिन्हा | Published: March 20, 2022 5:31 PM

अमर पासवान राजद के टिकट पर बोचहां में उम्मीदवार होंगे. ऐसे में एनडीए सरकार के अंदर मंत्री रहने के बावजूद सहनी तेजस्वी के साथ हाथ मिलाकर भाजपा को चुनौती देंगे.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा और मुकेश सहनी के बीच ठन चुकी है.मुकेश सहनी का विधान परिषद कार्यकाल जून तक है. भाजपा को लेकर मुकेश सहनी ने लगातार आक्रामक तेवर बनाए रखा है.

पटनाः भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की बोचहां विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में बेबी कुमारी को प्रत्‍याशी बनाने का ऐलान किया है. इस घोषणा ने सूबे की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री एनडीए के घटक विकासशील इनसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मंत्री मुकेश सहनी की परेशानी बढ़ा दी है.

 

ऐसे में इसको लेकर भाजपा और मुकेश सहनी के बीच ठन चुकी है. मुकेश सहनी का विधान परिषद कार्यकाल जून तक है. दरअसल, भाजपा के कंधे पर सवार होकर पहली बार मंत्री बनने वाले मुकेश सहनी इन दिनों भाजपा से ही खार खाए बैठे हैं. भाजपा को लेकर मुकेश सहनी ने लगातार आक्रामक तेवर बनाए रखा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले सहनी ने भाजपा को हराने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाया और अब बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से हो रही विधान परिषद चुनाव में भी वह भाजपा के सामने खडे़ हैं. वहीं भाजपा के द्वारा अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिये जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा जो तोहफा दिया गया है, उसके लिए धन्यवाद

उन्होंने इस सीट को प्रतिष्‍ठा का विषय बना लिया हे. ऐसे में एनडीए में टूट का खतरा मंडराने लगा है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सीट वीआईपी कोटे की है. इसलिए इस सीट पर पहला हक वीआईपी का है. इस सीट से मुसाफिर पासवान जी चुनाव जीते थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई है.

इसलिए इस पर सिर्फ वीआईपी का ही हक है. वीआईपी का मानना है कि इस सीट पर वीआईपी अपना प्रत्याशी उतारकर स्वर्गीय पासवान के सपनों को पूरा कर सकेगी.सूत्रों की मानें तो मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव बोचहां उपचुनाव को लेकर एक साथ आ सकते हैं. राजद के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच इसे लेकर बातचीत भी हो चुकी है.

अगर सब कुछ ठीक रहा तो अमर पासवान राजद के टिकट पर बोचहां में उम्मीदवार होंगे. ऐसे में एनडीए सरकार के अंदर मंत्री रहने के बावजूद सहनी तेजस्वी के साथ हाथ मिलाकर भाजपा को चुनौती देंगे. हालांकि अमर पासवान ने अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. सियासी जानकार मानते हैं कि मुकेश सहनी इस सीट पर अपने बूते जीत हासिल नहीं कर सकते.

जीत के लिए उन्हें तेजस्वी यादव का समर्थन चाहिए होगा. ऐसे में फार्मूला बनाने की कोशिश हो रही है कि मुकेश सहनी के चहेते उम्मीदवार को भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ किस तरह जीत दिलाई जाए.  इसतरह से भाजपा के द्वारा मुकेश सहनी की मांग को दरकिनार करते हुए बोचहां विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी की बेबी कुमारी को प्रत्‍याशी घोषित कर एनडीए में राजनीतिक भूचाल का माहौल बना दिया है.

भाजपा प्रत्‍याशी बेबी कुमारी ने साल 2015 में बोचहां सीट को बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी चुनाव जीती थीं. उन्‍होंने तत्कालीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम को शिकस्‍त दी थी. लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में यह सीट वीआइपी को मिली, जिसपर मुसाफिर पासवान ने रमई राम को हराया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि उपचुनाव में बेाचहां सीट पर दावेदारी खारिज कर भाजपा ने मुकेश सहनी को बड़ा संदेश दिया है. अगर मुकेश सहनी भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्‍याशी देते हैं तो एनडीए में टूट तय मानी जा रही है.

टॅग्स :बिहारBJPपटनामुकेश सहनीजीतन राम मांझीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar RCP Singh Aap Sab Ki Awaaz: भाजपा से टूटा नाता?, पीके की राह पर आरसीपी सिंह, विधानसभा 2025 में लड़ेंगे 243 सीट पर चुनाव

भारतDelhi AAP-BJP: करतार सिंह तंवर भाजपा में और ब्रह्म सिंह तंवर आप में?, छतरपुर सीट पर करेंगे मुकाबला!

भारतUP Assembly Bypolls: 9 सीट, 90 प्रत्याशी, 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना?, जानें 2022 परिणाम, अभी क्या है समीकरण

भारतBihar River: बिहार में अभी से ही सूखने लगी नदियां?, 11 नदियों में पानी मापने योग्य भी नहीं, तीन नदी पूरी तरह सूखी!

भारतPappu Yadav-Lawrence Bishnoi: क्या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से डर गईं रंजीत रंजन?, पप्पू यादव के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा- पिछले 2 वर्षों से अलग-अलग रह रहे हैं...

भारत अधिक खबरें

भारतएक राष्ट्र एक चुनाव, समान नागरिक संहिता जल्द: एकता दिवस पर बोले प्रधानमंत्री मोदी

भारतWATCH: प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से लगी सरक्रीक सीमा पर जवानों के साथ मनाई दिवाली, मुंह कराया मीठा

भारतDiwali 2024: भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई?, सहमति से संबंधों में मधुरता, देखें तस्वीरें

भारतDiwali 2024: सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर की पीर पंजाल रेंज में मनाई दिवाली, 8,000 फीट की ऊंचाई पर गाए भजन; देखें वीडियो

भारतDiwali Rangoli Design 2024: सिंपल और आसान रंगोली डिजाइन, दिवाली पर मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद