बिहारः नीतीश कुमार से नाश्ते पर मिले अमित शाह, क्या होगा 2019 में सीट बंटवारे का गणित?
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 12, 2018 10:54 IST2018-07-12T10:54:04+5:302018-07-12T10:54:04+5:30
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेडी(यू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। रात का डिनर भी मुख्यमंत्री आवास में करेंगे अमित शाह। सीट बंटवारे पर स्थिति स्पष्ट नहीं, कयासों का दौर जारी।

बिहारः नीतीश कुमार से नाश्ते पर मिले अमित शाह, क्या होगा 2019 में सीट बंटवारे का गणित?
पटना, 12 जुलाईः 2019 लोकसभा चुनाव के के मद्देनजर अमित शाह ने नीतीश कुमार से नाश्ते पर मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर स्थिति साफ होने की उम्मीद है। हालांकि दोनों पार्टियों ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है जिससे कयासों का बाजार गर्म है। गुरुवार शाम का डिनर भी अमित शाह मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार के साथ ही करेंगे।
बीजेपी चाहती है कि सीटों के गणित को देर तक अटकाकर रखा जाए जिससे नीतीश कुमार के पास ज्यादा विकल्प ना बचें। वहीं, नीतीश कुमार चाहते हैं कि सीटें घोषित कर दी जाएं ताकि वो आगे की रणनीति तय कर सकें और संभावनाएं तलाशें। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 30 सीटों पर चुनाव लड़ी और 22 सीटें जीती। वहीं जेडी (यू) 38 सीटों पर लड़ी और सिर्फ 2 सीटें जीती। वोट शेयर भी बीजेपी का ज्यादा था। इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी 10 सीटें से ज्यादा देने पर राजी नहीं होगी।
Patna: BJP President Amit Shah meets Bihar Chief Minister Nitish Kumar. Deputy CM Sushil Modi also present pic.twitter.com/byxP745c3A
— ANI (@ANI) July 12, 2018
2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शाह की यह पहली बिहार यात्रा है। हालांकि, तब और आज के समय में काफी बदलाव आ गया है। उस समय जद (यू) भाजपा से अलग महागठबंधन में था लेकिन अब भाजपा के साथ सरकार में है। वहीं, जद (यू) ने यह कह दिया है कि अगर भाजपा नहीं मानती है, तो वह 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।'
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!